Viral Bihar Boy Sonu के सवाल CM Nitish-Sushil Modi की चुप्पी, कितनी मदद करेंगे Sonu Sood-Gauhar Khan
इंटरनेट पर वायरल सैंकड़ों हजारों वीडियो में से कुछ वीडियो फिलहाल एक बच्चे के भी हैं, जो बिहार से है. पहली बार उस बच्चे सोनू की मुलाकात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई थी. बच्चे ने नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर अपील की और वीडियो वायरल हो गया, जिसमें बच्चे ने शराब से लेकर शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. लोगों ने उन जायज सवालों की बजाय बच्चे की बातों को वायरल किया और नतीजा ये हुआ कि बच्चे की मदद के लिए नेता से लेकर अभिनेता तक सामने आ गए. लेकिन सवाल जस का तस है कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब कैसे आई और क्यों सरकारी स्कूलों की हालत इतनी खराब है कि बच्चा खुद को प्राइवेट स्कूल में एडमिशन के लिए कर रहा है. देखिए अविनाश राय की रिपोर्ट.

























