आखिरी उड़ान की सबसे बड़ी पड़ताल!
AI-171...वो फ्लाइट- जिसने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी-लेकिन कुछ ही पलों में 241 मुसाफिरों के लिए बन गई-जिंदगी की आखिरी उड़ान । पूरी दुनिया ने देखा कि आसमान में उड़ता हुआ प्लेन-कैसे देखते ही देखते आग का गोला बन गया था... उसके बाद चारों तरफ अगर कुछ बचा था- तो वो था- मौत का कोहराम । अहमदाबाद प्लेन क्रैश के 30 घंटे बाद भी हाल ये है कि पूरे इलाके में मौत के निशान मौजूद हैं...चारों तरफ मौत के मलबा बिखरा हुआ है...और उस मलबे के बीच हादसे के सबूत ढूंढ़े जा रहे हैं। साथ ही, मलबे से लेकर मुर्दाघर तक चल रही है-अपने परिजनों की अंतहीन तलाश...दर्द के मारे हुए लोग अपने परिजनों को ढूंढ़ रहे हैं। सबके हाथों में तस्वीर हैं...आंखों में आंसू-और जुबान पर है- दर्दभरी फरियाद ।अस्पताल में DNA टेस्ट के लिए परिजनों की भीड़ लगी हुई है...ये मंजर देखकर किसी का भी दिल और दिमाग सन्न हो सकता है। सबसे बड़े विमान हादसे के बाद एबीपी न्यूज की टीम ग्राउंड जीरो पर मौजूद है। इस हादसे की पड़ताल के दौरान हमारी टीम जब अलग-अलग जगह पर पहुंची, तो ऐसी-ऐसी तस्वीरें सामने आईं...जिन्हें देखकर कोई भी थर्रा सकता है।






































