Ram Rahim Parole: जेल के बाहर बाबा का मस्ती पैकेज | Sansani | ABP News
रेपिस्ट राम रहीम कहने को तो बलात्कार केस में सजा काट रहा है-लेकिन उसका रुआब और रुतबा देखकर लगता है कि जेल में भी उसका जलवा कायम है । उसके काफिले को देखकर तो किसी को भी ये गलतफहमी हो सकती है कि वो एक सजायाफ्ता कैदी नहीं, बल्कि कोई VVIP गेस्ट है। तभी तो उसके आगे-पीछे पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ियां लगी रहती हैं। बलात्कारी बाबा राम रहीम का ये जलवा देखकर सवाल उठना लाजिमी है कि एक रेपिस्ट... उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी को इस तरह VVIP ट्रीटमेंट क्यों दिया जाता है ? उसके सामने हरियाणा का सरकारी सिस्टम बार-बार सरेंडर क्यों कर देता है ? क्या जेल से उसकी रिहाई के पीछे वोटों का गणित होता है- या फिर होता है- सियासी दांव-पेच का खेल ?




































