क्या बंगाल बना कश्मीर? । West Bengal Violence । Mamata Banerjee। Bengal BJP । Ram Navami
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में कई जगहों पर हुई हिंसा को लेकर एक बार फिर बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है. उन्होंने मंगलवार (4 अप्रैल) को कहा कि बीजेपी वाले कहीं भी कभी दंगा (Riots) कर सकते हैं. इसलिए मुझे हर समय अलर्ट रहना पड़ता है. हम हिंसा नहीं करते, बंगाल के लोग हिंसा पसंद नहीं करते और ये आपराधिक हिंसा है. हिंसा के लिए बीजेपी जिम्मेदार है, वे गुंडों को बाहर से बंगाल में लाए थे. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि वो जुलूस में हथियार और कारतूस लाए. क्या भगवान राम ने हथियार लाने को कहा था. ये लोग समझते नहीं हैं बंगाल के लोग दंगा पसंद नहीं करते. दंगा करना बंगाल की संस्कृति नहीं है. आम लोग दंगा नहीं करते हैं. बीजेपी से नहीं हो पाता तो दंगा भड़काने के लिए वे किराए के लोगों को लाते हैं. दंगाइयों का कोई धर्म नहीं होता, वे सिर्फ राजनीतिक गुंडे होते हैं. .
All Shows





































