एक्सप्लोरर
Allahabad University की VC की नींद में खलल डाल रही 'अजान' !
एक बार फिर लाउडस्पीकर से अजान पर रोक की मांग उठी है. जिसमें नींद में खलल पड़ने का हवाला दिया गया है. इस बार ये मुद्दा इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की VC ने उठाया है. डॉ. संगीता श्रीवास्तव ने पुलिस-प्रशासन से इसको लेकर शिकायत की है. कमिश्नर, IG और SSP समेत कई अफसरों को लेटर भेजा है. वीसी संगीता श्रीवास्तव के शिकायती लेटर से अब हड़कंप मच गया है. बता दें कि वीसी संगीता श्रीवास्तव के पति जस्टिस विक्रम नाथ गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं. इससे पहले सिंगर सोनू निगम समेत कई अन्य लोग भी लाउडस्पीकर से अजान का मामला उठा चुके हैं.
All Shows
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड




































