अतिक्रमण पर जब चला बुलडोजर तो नेताओं को क्यों हुई जलन ? । Kashmir
आज घंटी बजाओ में बात होगी जम्मू कश्मीर के उन नेताओं की जो अपनी तिजोरी भरने के लिए कानून को ठेंगा दिखाते रहे और अब जब उन पर नकेल कसी जा रही है तो जम्मू कश्मीर को कभी अफगानिस्तान बता दे रहे हैं तो कभी फिलिस्तीन. मतलब अपने फायदे के लिए इस सियासी जमात को देश की छवि खराब करने में भी परहेज नहीं. जब से जम्मू कश्मीर मे जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर चलना शुरु हुआ है ऐसा लग रहा है इन लालची नेताओं के सीने पर बुलडोजर चल गया हो. सवाल ये है क्या जमीन से अवैध कब्जा हटाना गलत है. अगर कोई रसूखदार है तो क्या उसे जमीन कब्जाने का लाइसेंस मिल जाता है. आप घंटी बजाओ की ग्राउंड जीरो से पड़ताल देखिए ताकि ऐसे नकाबपोश बेपरदा हो जाएं जो अपने गैरकानूनी कृत्यों पर कानून के चाबुक को सीधे जम्मू कश्मीर और संविधान पर ही हमला बताने लग जाते हैं.
All Shows





































