जून का तबाही वाला मॉनसून | Rains Alert | Monsoon | Sikkim Landslide | Breaking
बिहार में सियासी घमासान जारी है, लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी और परिवार से निकाले जाने की खबरों के बाद X पर पोस्ट किया, "मेरे प्यारे मम्मी पापा आप ही मेरी पूरी दुनिया है पापा आप नहीं होते तो ना पार्टी होती और ना राजनीति में कुछ जयचंद जैसे लालची लू." इस पोस्ट में 'जयचंद' शब्द के प्रयोग ने बिहार की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है, सवाल उठ रहा है कि आखिर तेज प्रताप का इशारा किसकी तरफ है और क्या यह RJD में उत्तराधिकार को लेकर चल रहे द्वंद्व का संकेत है. पार्टी में संभावित बिखराव की भी चर्चा है, जबकि कुछ का मानना है कि तेज प्रताप द्वारा शादी की घोषणा, यदि होती है, तो यह कोई अनैतिक कार्य नहीं है।






































