एक्सप्लोरर
In Pics: लिप सर्जरी को लेकर ट्रोल हुईं श्वेता तिवारी की बेटी, दिया मुंहतोड़ जवाब
1/12

पलक ने इस यूजर को सबक सिखाने के लिखा, "मेरी उम्र सिर्फ 17 साल है. दुनिया मुझे कैसे पसंद करती है या पसंद कर सकती है, उसके मुताबिक खुद को बदलने में यकीन नहीं रखती. सो मैडम, आपके आरोप गलत हैं. इस तरह के आरोप लगाना फैशन बन गया है. मैं इसके लिए नहीं बनी हूं मैडम. आपको हताश करने के लिए माफ करिएगा. शुभ रात्रि और ढेर सारी शुभकामनाएं." (Photo: palaktiwarii)
2/12

पलक फिल्म ‘क्विकी’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं और इस फिल्म में पलक के अपोजिट ‘तारे जमीन पर’ फेम एक्टर दर्शील सफारी होंगे. कुछ समय पहले ही इस फिल्म का ये पोस्टर रिलीज किया गया था. (Photo: palaktiwarii)
Published at : 25 Apr 2018 01:18 PM (IST)
View More
Source: IOCL






















