एक्सप्लोरर
Bigg Boss 12 Day 68: जसलीन को चुकानी पड़ी सुरभि से दुश्मनी की कीमत, सुरभि ने दी कालकोठरी की सजा
1/8

सुरभि ने जसलीन को ड्रामेबाज और फुटेज खाने वाली बता कर नॉमिनेट कर दिया. उनके ऐसा करने से जसलीन काफी मायूस हो गईं. सुरभि का जसलीन के लिए ऐसे करने में यह मंशा थी कि वह अपने दोस्त रोहित और दीपक को कालकोठरी में जाने से बचा सकें. जसलीन काल कोठरी की सजा पाने के बाद फूट-फूट कर रोती भी नजर आईं.
2/8

घरवालों ने दीपिका, मेघा और जसलीन को कालकोठरी की सजा सुनाई थी, मगर बिग बॉस ने ट्विस्ट लाते हुए घरवालों के फैसले में बदलाव कर दिया. चूंकि रोहित ने फिज चुराई थी, जिसकी सजा सुनाते हुए बिग बॉस ने रोहित को कालकोठरी भेज दिया. रोहित के बदले सुरभि को किसी एक कंटेस्टेंट को सेव करना था. सुरभि ने दीपिका नाम लिया और वह कालकोठरी की सजा से बच गईं.
Published at : 24 Nov 2018 12:03 PM (IST)
View More
Source: IOCL























