एक्सप्लोरर
Bigg Boss 11: डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी ने किया घर में हंगामा
1/5

बता दें कि आज बिग बॉस के घर में प्रियांक शर्मा की दोबारा एंट्री होने जा रही है. प्रियांक को आकाश से हुए मार-पीट के बाद घर से बाहर निकाल दिया गया था.
2/5

इस गाने में पूजा आकाश और अर्शी की मदद ले सकती थीं. बिग बॉस ने शर्त रखी थी कि पूजा के गाने में सभी घरवालों के बारे में बात की जानी चाहिए. पूजा ने इस गाने में शुरुआत में कहा कि सपना चौधरी को है नींद से प्यार.
3/5

मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज जमकर हंगामा होने वाला है. बिस बॉस ने घरवालों को लग्जरी बजट हासिल करने के लिए स्पेशल टास्क दिया था. इस टास्क को लेकर घर के सदस्यों में विवाद हो गया है.
4/5

सपना चौधरी इस बात से काफी नाराज हो गई और उन्होंने कहा है मेरे बारे में यह बात जरूर अर्शी खान ने कही होगी. सपना चौधरी ने घरवालों को कहा है कि कोई मेरी बीमारी के बारे में मजाक नहीं बना सकता. सपना चौधरी ने अर्शी खान को धमकी देते हुए कहा है, ''अर्शी अगर तुमने दोबारा ऐसा किया तो मैं तुम्हें छोडूंगी नहीं.''
5/5

बिग बॉस ने घरवालों को दी जा रही चेतावनियों नहीं मानने पर हफ्ते का लग्जरी बजट रोकने का फैसला किया था. हालांकि, बिग बॉस ने घरवालों को विकल्प दिया कि अगर टास्क में सबसे खराब परफॉर्म करने वाली कंटेस्टेंट ढिंचैक पूजा वायरल गाना बनाती हैं तो यह लग्जरी बजट मिल जाएगा.
Published at : 27 Oct 2017 05:23 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















