मेरठ: अश्लील मैसेज भेजने वाले शख्स को महिला ने सिखाया सबक, घर बुलाकर की चप्पल से पिटाई
जानी इलाके का रहने वाला आरोपी युवक को महिला का किसी तरह नंबर मिल गया था. आरोपी पिछले दो महीनों से लगातार उस नंबर पर फोन कर अश्लील बाते करता था.

मेरठ: पश्चिमी यूपी के मेरठ में एक महिला ने शोहदे को जबरदस्त सबक सिखाया है. शोहदा महिला को पिछले काफी समय से परेशान कर रहा था. आरोपी युवक महिला को अश्लील वीडियो और फोटो भेजता था. लगातार मैसेज और फोन कॉल से तंग महिला ने उसे सबक सिखाने की ठानी. महिला ने युवक को अपने पास बुलाया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.
दरअसल, ये पूरा मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है. जानी इलाके का रहने वाला आरोपी युवक को महिला का किसी तरह नंबर मिल गया था. आरोपी पिछले दो महीनों से लगातार उस नंबर पर फोन कर अश्लील बाते करता था. इतना ही नहीं, युवक महिला को अश्लील वीडियो भी भेजता रहता था. आखिर में तंग आकर महिला ने आरोपी को अपने पास बुलाया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. महिला ने आरोपी पर एक के बाद एक कई चप्पल बरसाईं.
महिला ने आरोपी की पिटाई कर उसे पुलिस के पास सौंप दिया. आरोपी ने महिला से माफी मांगी है.
ये भी पढ़ें:
गोरखपुर दंपति मर्डर केस में खुलासा, बकाये रुपये मांगने पर सोते हुये पति-पत्नी पर किया गया था घातक हमला
नोएडा में बड़ी मुठभेड़, गोलीबारी में घायल हुए दो तस्कर, 45 लाख का गांजा बरामद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















