यूपी उपचुनाव में चिराग पासवान ने बढ़ाई BJP की टेंशन, इन दो सीटों पर ठोका दावा
UP By Election 2024: प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि प्रदेश कमेटी ने फूलपुर और मझवा सीटों पर उम्मीदवार के लिए तीन-तीन नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया है.
UP News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने यूपी विधानसभा उपचुनाव में दो सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. यह दो सीट प्रयागराज की फूलपुर और मिर्जापुर की मझवा है. दोनों सीटों पर अनुसूचित जाति के उम्मीदवार उतारे जाएंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान का कहना है कि बीजेपी से हमारा समझौता केंद्र और बिहार में है, उत्तर प्रदेश में नहीं.
चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ने यूपी विधानसभा उपचुनाव में दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाने का ऐलान कर बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान के मुताबिक लोक जनशक्ति पार्टी न सिर्फ दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी, बल्कि प्रदेश भर के अपने कार्यकर्ताओं को इन्हीं दो सीटों पर जाकर प्रचार करने के लिए भी कहेगी.
राजीव पासवान का कहना है कि बाकी बची सात सीटों पर भी पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी के लिए वोट मांगने के बजाय फूलपुर और मझवा में आकर अपने उम्मीदवारों का प्रचार करेंगे. उन्होंने यह भी दावा किया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी इन दोनों सीटों पर प्रचार के लिए आएंगे.
केंद्रीय नेतृत्व को भेजा उम्मीदवारों का नाम
प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि प्रदेश कमेटी ने फूलपुर और मझवा सीटों पर उम्मीदवार के लिए तीन-तीन नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया है. यह सभी नाम पार्टी के संसदीय बोर्ड में रखे जाएंगे और वहीं से किसी एक नाम पर मोहर लगेगी. उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश इकाई ने केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर तैयार कर उसे दिल्ली भेजा है. उनके मुताबिक पार्टी ने उपचुनाव में बीजेपी से दो सीटों की मांग की थी, लेकिन बीजेपी हाई कमान एक भी सीट छोड़ने को तैयार नहीं है.
केंद्र में बीजेपी से समझौते का सम्मान
प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान का कहना है कि उत्तर प्रदेश में पार्टी का मजबूत संगठन है. तमाम लोग पार्टी से जुड़े हुए हैं. इनमें से बहुत से लोग चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं. पार्टी अगर चुनाव नहीं लड़ेगी तो कार्यकर्ता किसी दूसरी जगह चले जाएंगे. उनका कहना है कि केंद्र में बीजेपी से समझौते का सम्मान करते हुए ही पार्टी नौ में से सिर्फ दो सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी.
2027 विधानसभा चुनाव का भी ठोका दावा
उन्होंने यह भी दावा किया है कि अगर 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी हमारी पार्टी को सम्मानजनक सीटें नहीं देगी तो लोक जनशक्ति पार्टी कम से कम सौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उनका दावा है कि उपचुनाव की दोनों सीटों पर हम बीजेपी के खिलाफ कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन अपने उम्मीदवारों के लिए वोट जरूर मांगेगे. हमारा मुकाबला समाजवादी पार्टी से ही रहेगा.
उत्तराखंड मदरसा बोर्ड को भंग करने की सिफारिश! NCPCR ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव को लिखा पत्र