Noida Crime News: महिलाओं से दोस्ती करवाने के नाम पर करते थे ठगी, पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार
Noida News: एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि दोनों आरोपित सोशल मीडिया पर अलग-अलग नामों से पेज बना रखा है. अगर कोई इनके पेज को लाइक करता था. उन्हें यह अपने ग्रुप में एड कर लेते थे,
UP News: नोएडा पुलिस ने फर्जी तरीके से महिलाओं से दोस्ती करवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों शातिर सगे भाई हैं, दोनों आरोपित सोशल मीडिया पर पेज बनाकर हाई प्रोफाइल महिलाओं से मीटिंग कराने का झांसा देकर अब तक सैकड़ों लोगों से ठगी कर चुके हैं. इन्होंने अपना ठिकाना गाजियाबाद में बना रखा था, पुलिस ने मोबाइल, 10 डेबिट कार्ड, 3 आधार कार्ड, करीब 30 हजार रुपये आदि सामान बरामद किए हैं. यह कार्यवाही कोतवाली सेक्टर-58 ने की है.
एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि दोनों आरोपित सोशल मीडिया पर अलग-अलग नामों से पेज बना रखा है. अगर कोई इनके पेज को लाइक करता था. उन्हें यह अपने ग्रुप में एड कर लेते थे, जहां नौकरी को लेकर वैकेंसी डालते रहते थे. इसके साथ ही लोगों को फोन कर नौकरी लगवाने का झांसा देते थे. दोनों बेरोजगार लोगों को जिगोलो में नौकरी करने की बात कहते थे. इस नौकरी में महिलाओं से दोस्ती करवाने की बात होती थी. अगर डील कंफर्म हो जाती थी तो इनमें से एक आरोपित लड़की की आवाज में बात करके पीड़ित को अपने बात में फंसा लेता था. यह लोगों से मेंबर बनने के लिए पैसे लेते थे.
सोशल मीडिया पर बना रखे हैं पेज
वहीं शक्ति अवस्थी ने बताया कि फ्रेंडशिप क्लब नाम से बहुत सारे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब, राधिका फ्रेंड्स क्लब, ड्रीम फ्रेंडशिप क्लब, साथिया फ्रेंडशिप क्लब आदि नामों से पेज बना रखे हैं. इन्हीं नामों से वेबसाइट बनाई हुई हैं. इन पेजों पर इनके द्वारा देश के अलग-अलग शहरों की महिलाओं से मीटिंग करा कर पैसा कमाने का झांसा देते थे. आरोपित भोले भाले लोगों को महिलाओं से मीटिंग के साथ पैसा कमाने का लालच देते थे. इसके बदले में मेंबर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस, मीटिंग फीस और अन्य फीस के नाम पर पैसे ले लेते हैं. हर दिन 50 से अधिक लोगों से ठगी करते थे, आरोपी यह दिल्ली के रहने वाले हैं.