एक्सप्लोरर
Indian Army Day 2024: दिल्ली के बाहर लखनऊ में दूसरी बार सेना दिवस का आयोजन, Know Your Army फेस्टिवल का भी होगा उद्घाटन
Army Day Parade: लखनऊ कैंट में तीन दिनों तक सेना के हथियारों और आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी लगेगी. 'नो योर आर्मी' के नाम से फेस्टिवल का उद्घाटन 5 जनवरी को होगा.

लखनऊ में सेना के हथियारों की लगेगी प्रदर्शनी
Source : PTI
UP News: राजधानी लखनऊ में 76वें सेना दिवस का आयोजन 15 जनवरी को होगा. आजादी के बाद दूसरी बार सेना दिवस राष्ट्रीय राजधानी से बाहर आयोजित किया जा रहा है. अवसर को यादगार बनाने के लिए सेना दिवस की तैयारी में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कार्यक्रमों में सैन्य बैंड संगीत कार्यक्रम 14 जनवरी को, सेना दिवस परेड के रिहर्सल, और ‘शौर्य संध्या’शामिल होंगे. कार्यक्रमों के टिकट 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर एक हेल्प डेस्क से मिलेगा. आज से 5 जनवरी तक सूर्या खेल परिसर- I लखनऊ में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा.
सेना दिवस के लिए हेल्प डेस्क की शुरुआत
कैंट में तीन दिवसीय 'नो योर आर्मी फेस्टिवल' का उद्घाटन भी 5 जनवरी, 2024 को होगा. इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के अत्याधुनिक उपकरणों और हथियारों की प्रदर्शनी होगी. नो योर आर्मी फेस्टिवल सभी के लिए खुला है. सेना की प्रदर्शनी देखने के लिए किसी टिकट की आवश्यकता नहीं है. कार्यक्रम 5 से 7 जनवरी तक रोजाना चलेगा. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सूर्या खेल परिसर-I, लखनऊ छावनी में आयोजित किया जाएगा. भारतीय सेना की मध्य कमान या सूर्या कमान लखनऊ छावनी स्थित 11वीं गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में 76वीं सेना दिवस परेड का आयोजन करेगी.
15 जनवरी को 76वें सेना दिवस का आयोजन
आजादी के बाद दूसरी बार सेना दिवस दिल्ली से बाहर आयोजित किया जा रहा है. परेड के दौरान वीरता पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाए. इसके अलावा सूर्या खेल परिसर-I में एक सैन्य और कॉमबैट प्रदर्शन, 'शौर्य संध्या' भी आयोजित की जाएगा. भव्य आयोजन के लिए सूर्या कमान में जोर शोर से तैयारियां चल रही है. सेना दिवस देश को पहला भारतीय सेनाध्यक्ष, फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के रूप में मिलने की याद दिलाता है. ऐतिहासिक रूप से अवसर को चिह्नित करने के लिए नई दिल्ली में परेड आयोजित की जाती थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















