हरियाणा में बीजेपी की जीत पर कानपुर में जश्न, मेयर प्रमिला पांडे ने डांस कर खुशी का किया इजहार, बांटी मिठाइयां
Kanpur News: आठ अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे में बीजेपी को बहुमत मिलने पर कानपुर में खुशी मनाई गई. मेयर प्रमिला पांडे ने डांस कर खुशी का इजहार किया.
Haryana Election Result 2024: हरियाणा में हुए चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित होने पर कानपुर में जश्न का माहौल देखने को मिला है. कानपुर के नगर निगम परिसर में मेयर प्रमिला पांडे ने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया. इस दौरान जमकर आतिशबाज़ी की और लड्डू बांटे गए. मेयर ने दावा किया कि महाराष्ट्र, झारखंड और कानपुर की सीसामऊ सीट पर भी जीत हासिल करेंगे. बाबा का बुलडोजर हरियाणा में कमाल कर गया.
हरियाणा में बीजेपी की अप्रत्याशित जीत को लेकर बीजेपी में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है. अब अलग-अलग शहरों में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. कानपुर के नगर निगम परिसर के बाहर जीत तस्वीर दिखाई दी. मेयर प्रमिला पांडे जश्न में सराबोर नजर आई उन्होंने ढोल की थाप पर खूब जमकर डांस किया तो बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी जश्न की खुशी दिखाई दी. हरियाणा में बीजेपी की जीत का असर देशभर में दिखाई दे रहा है. कानपुर नगर निगम दफ्तर में जीत का उत्साह मनाया गया.
हरियाणा चुनाव जीतने के बाद कानपुर की मेयर ने खुश होकर मीडिया के कैमरे पर अपनी और पार्टी की ओर से खुशी जाहिर की मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि जिस तरह से हम हरियाणा जीते हैं उसी तरह से हम महाराष्ट्र, झारखंड और कानपुर की सीसामऊ सीट भी जीतेंगे, यूपी के बाबा का बुलडोजर हरियाणा में काम के साथ कमाल कर गया.
हरियाणा की जनता का जताया आभार
प्रमिला पांडे ने कहा कि, हमारी पार्टी की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है. इस देश में सनातन की जीत हुई है. कहा कि, हमने वो भी दिन देखें है जब पूरे देश में हमारे सिर्फ दो सांसद थे लेकिन नौ रात्रि के दौरान मां दुर्गे ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरे देश में झंडा फहरा दिया है. हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मान रखा, उसके लिए हम हरियाणा की जनता के आभारी हैं. हम इस जीत पर पटाखे छुोड़कर, लड्डू बांटकर और नाचकर खुशी मना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP ByPolls 2024: हरियाणा में कांग्रेस के बुरे हाल का यूपी उपुचनाव पर पड़ेगा असर! सपा नेता के बयान से मिले संकेत