Agra: ट्रैक्टर निकालने को लेकर खूनी संघर्ष , परिवार के दो भाईयो में चले फरसा कुल्हाड़ी , दो की मौत
UP News: आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर निकालने को लेकर परिवार के दो चचेरे भाइयों में विवाद हो गया. मारपीट की इस घटना में दो लोगों की मौत हुई. पुलिस जांच कर रही है.
Agra Crime: आगरा के खंदौली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव में परिवार के ही दो भाईयो में खूनी संघर्ष हो गया. विवाद में दो लोगो की मौत हो जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. परिवार के चचेरे भाइयों ने फरसा कुल्हाड़ी और लाठियो से एक दूसरे के ऊपर हमला कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन जबतक पुलिस पहुंची तबतक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
दरअसल मामला थाना खंदौली क्षेत्र के पूरा गोवर्धन है, जहां आज सुबह उस समय बबाल हो गया जब एक पक्ष का भाई अपना ट्रैक्टर लेकर खेत पर जा रहा था कि तभी रास्ते में दूसरे पक्ष के भाई और उनके परिवार ने ट्रैक्टर का रास्ता रोक दिया. ट्रैक्टर को रास्ते से होकर निकालने को लेकर दोनो चचेरे भाइयों में विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि घरों से फरसा कुल्हाड़ी लाठी निकल आई और एक दूसरे पर हमला कर दिया और मौके पर चीख पुकार मच गई.
ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ था विवाद
गांव पूरा लोधी में हुए खूनी संघर्ष की सूचना पर पुलिस फोर्स गांव में पहुंचा और स्थिति को काबू किया. गांव में जब पुलिस पहुंची तब तक एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो चुकी थी. पुलिस ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और जांच पड़ताल शुरू कर दी. इलाज के दौरान घायल एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मां बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि गांव के चचेरे भाइयों में जमीनी विवाद चल रहा है और आज ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष हो गया.
इस मामले पर डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि गांव में विवाद की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को काबू किया है. इस विवाद में घायल हुए लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह गांव के चचेरे भाई है जिसमे विवाद हुआ है. मौके पर पुलिस बल के साथ साथ सर्विलांस टीम, एसओजी टीम को बुलाया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.
ये भी पढे़ं: हल्द्वानी में रामलीला देखने आए वकील की गोली मारकर हत्या, सामने आई ये वजह