ठाणे: स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 38 छात्र अस्पताल में भर्ती
Thane News: ठाणे के पास एक निजी स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद कई बच्चों को उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे शहर के पास एक निजी स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 38 बच्चे बीमार हो गए. खाना खाने के बाद इन बच्चों की हालत बिगड़ गई. उन्हें फूड प्वाइजनिंग की शिकायत के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी.
अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार आठ से 11 साल के इन बच्चों को दोपहर के भोजन के बाद चक्कर आने, जी मिचलाने, सिरदर्द और पेट में दर्द की शिकायत के बाद कलवा शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और ट्रीटमेंट के बाद बच्चों की हालत में सुधार है. संदीप मालवी ने पुष्टि की कि बच्चों ने निजी स्कूल में मिड डे मील था. एक अन्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि छात्रों को भोजन में चावल और मोठ की सब्जी परोसी गई थी.
#WATCH | Thane, Maharashtra | Kalwa Hospital Dean, Anirudh Malgaonkar says, "...The primary information was that 24 students were having stomach pain. We sent the ambulance immediately. A total of 38 students have been admitted to the hospital...There is a suspicion of food… pic.twitter.com/BUUyLYjkyu
— ANI (@ANI) October 1, 2024
एफडीए ने इकट्ठे किए सैंपल
छात्रों को परोसे गए खाने के सैंपल एफडीए अधिकारियों ने इकट्ठे किए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मटकी बासी थी या नहीं. अधिकारियों के अनुसार, शुरुआत में पांच छात्रों ने बेचैनी की शिकायत की और धीरे-धीरे उनकी संख्या बढ़ती गई. उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन ने एंबुलेंस बुलाई और छात्रों को अस्पताल पहुंचाया. बच्चों के माता-पिता भी अस्पताल में मौजूद हैं.
38 बच्चे अस्पताल में भर्ती
वहीं कलवा अस्पताल के डीन अनिरुद्ध मालगांवकर ने कहा, "प्राथमिक जानकारी यह थी कि 24 छात्रों को पेट में दर्द हो रहा था. हमने तुरंत एम्बुलेंस भेजी, कुल 38 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्कूल के खाने में फूड प्वाइजनिंग का संदेह है. सभी छात्रों की हालत स्थिर है. हम उन पर 24 घंटे नजर रखेंगे."
ये भी पढ़ें