'चुनाव से पहले गुमराह करने के लिए धोखेबाजों को ला रही बीजेपी', कल्पना सोरेन ने बोला हमला
Kalpana Soren News: कल्पना सोरेन ने कहा कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साहस के आगे सरेंडर कर दिया है. इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार की नजर झारखंड की खनिज संसाधन पर है.
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनेताओं के जुबानी हमले और तल्ख होते जा रहे हैं. इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
कल्पना सोरेन ने गुरुवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को गुमराह करने के लिए राज्य में धोखेबाजों को ला रही है. पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने यह भी कहा कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साहस के आगे सरेंडर कर दिया है.
वहीं भारी बारिश के बीच रैली में बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं का अभिवादन करते हुए गांडेय विधायक ने कहा कि 'मैया सम्मान योजना' के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता लाभार्थियों के बैंक खातों में विधिवत जमा हो रही है.
'केंद्र की नजर झारखंड के खनिज संसाधन पर'
इससे पहले मंगलवार को एक रैली में कल्पना सोरेन ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार की नजर राज्य की खदानों और खनिज संसाधनों पर है. गढ़वा में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र पर झारखंड के साथ सौतेला रवैया अपनाया है.
'प्रदेश का बकाया नहीं चुका रहा केंद्र'
कल्पना सोरेन ने ये भी कहा कि पूरे झारखंड में बड़े-बड़े केंद्रीय नेता घूम रहे हैं. केंद्र खनन कर प्राकृतिक संसाधनों को राज्य से बाहर ले जाता है, लेकिन वह प्रदेश का बकाया नहीं चुकाता. बता दें कि पिछले कई महीनों से झामुमो के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार केंद्र से राज्य की खनन कंपनियों का 1.36 लाख करोड़ रुपये का बकाया भुगतान करने की मांग कर रही है.
ये भी पढ़ें
'ये सरकार का घटियापन...', चंपाई सोरेन की सिक्योरिटी वापस लेने पर शिवराज सिंह चौहान का निशाना