झारखंड के दुमका में नाबालिग से गैंगरेप, वारदात से पहले की मारपीट 5 आरोपी गिरफ्तार
Dumka Gang Rape: दुमका के काठीकुंड में एक नाबालिग पहाड़िया लड़की के साथ गैंग रेप की घटना सामने आई है. पांच युवकों ने लड़की के साथ मारपीट कर उसके साथ रेप किया.

दुमका में एक बार फिर गैंगरेप की घटना सामने आयी है. जहां हवस के भेड़ियों ने एक नाबालिक पहाड़िया युवती के साथ मारपीट की और फिर उसे अपने हवस का शिकार बनाया. घटना काठीकुंड थाना इलाके की बताई जाती है. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज करते हुये पांच युवकों को गिरफ्तार किया है, जहां दो नाबालिक है.
उपराजधानी दुमका के काठीकुण्ड इलाके में एक नाबालिक पहाड़िया युवती के साथ पांच युवकों ने अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया है. हालांकि पुलिस ने उन पांचो दरिंदो को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमे दो नाबालिक बताये जा रहे है .बताया जाता है कि काठीकुंड के दानीनाथ मंदिर के समीप अपने पुरुष मित्र के साथ बातचीत कर रही थी.
जबरन गैंग रेप का दिया अंजाम
इसी बातचीत के दरम्यान दोनों गुमरा पुल के समीप पहुंच गये थे. इसी बीच दो बाइक मे पांच युवक वहां पहुंचे और पीड़िता और उसके पुरुष मित्र के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. और फिर पांचो दरिंदगी की हद पार करते हुये पीड़िता के साथ जबरन गैंग रेप का अंजाम दिया.
पांचो दरिंदो को किया गिरफ्तार
लड़की के चिल्लाने पर पेट्रोलिंग मे गस्त कर रही पुलिस पहुंची. सभी रेपी फरार हो गये. पुलिस पीड़िता को थाने लाकर आरोपियों को चिन्हित करने के पूछ ताछ की और फिर उसके निशानदेही पर पांचो दरिंदो को गिरफ्तार किया. घटना से लाये गये दो बाइक को भी जब्त किया है.पीड़िता के भाषा को लेकर हो रही समस्या से निबटने के लिये द्विभाषिया को बुलाया गया था.
पीड़िता का मेडिकल भी कराया जा चूका है. बताया जाता है कि युवती घर से हाट आई थी इसी बीच किसी युवक ने बुलावे पर गई थी इसी बीच पांच युवक पहुंचे और लड़के को मारपीट कर भगा दिया और लड़की को गुमरा पुल के पास ले जाकर गैंग रेप का अंजाम देने लगा.
5 आरोपियों को किया है गिरफ्तार
इसी बीच काठीकुण्ड की गस्त कर रही पेट्रोलिंग जीप नाबालिक के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर रुकी तों देखा कि पीड़िता के साथ कुछ युवको द्वारा गलत कार्यों का अंजाम दिया है. पुलिस पीड़िता को थाने ले आई. इधर जिले के एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने घटना की पुष्टि करते हुये कहा कि पुलिस पीड़िता के बयान पर काठीकुण्ड मे नाबालिक का गैंगरेप का मामला दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो नाबालिग है.
इधर गैंगरेप की घटना को लेकर बीजेपी के स्थानीय नेता सवाल खड़ा किए हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















