नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद का बड़ा बयान, 'कांग्रेस अगर 370 पर इतनी मुखर नहीं है तो हम...'
Jammu Kashmir Election 2024: आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की सीटों को लेकर कहा कि अगर हमारी पार्टी बहुत खराब प्रदर्शन करेगी तो भी 35 सीटें आएंगी, नहीं तो 40 सीट से ऊपर जा सकती है.
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर में साल 2014 के बाद अब 2024 में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक दल पूरे जोर शोर के साथ चुनावी अभियान में जुटे हुए हैं. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्टार प्रचारक और श्रीनगर के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी (Aga Syed Ruhullah Mehdi) ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस बहुमत के करीब पहुंचेगी.
'अनुच्छेद 370' के मामले पर कांग्रेस की चुप्पी के सवाल पर उन्होंने कहा कि "हमारे लिए यही बहुत है कि कांग्रेस का रुख अनुच्छेद 370 की बहाली का है, लेकिन हम समझते हैं कि देश के बाकी हिस्सों में माहौल ऐसा नहीं है कि कांग्रेस खुलकर अनुच्छेद 370 का समर्थन करे. क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर सांप्रदयिक ताकतों को हराने के लिए हमें एक बड़ी लड़ाई लड़नी है. ऐसे में कांग्रेस अगर इस समय 370 पर इतनी मुखर नहीं है तो हम समझते हैं कि ये एक बड़ी चुनौती है."
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, PDP सहित गुपकार (पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लयरेशन) गठबंधन के टूटने के सवाल पर आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने बताया कि "नेशनल कॉन्फ्रेंस ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि हम गुपकार अलायंस की तरह एकजुट होकर बीजेपी की चुनौती का सामना करें. लेकिन दुर्भाग्य से कुछ राजनीतिक दलों से सहमति नहीं बन पाई. पीडीपी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस से पुरानी राजनैतिक दुश्मनी शुरू कर दी. दो-तीन साल पहले पीडीपी के कई सीनियर नेताओं ने हमारी पार्टी के खिलाफ बात की थी."
NC को मिलेगी कितनी सीटें?
उन्होंने कहा, "इसके तुरंत बाद महबूबा मुफ्ती की बेटी ने न केवल नेशनल कॉन्फ्रेंस के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया, बल्कि शेख अब्दुल्ला के खिलाफ बातें कीं. फिलहाल नेशनल कॉन्फ्रेंस पहले की तुलना में अब ज्यादा मजबूत है." वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस की सीटों को लेकर उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी बहुत खराब प्रदर्शन करेगी तो भी 35 सीटें आएंगी, नहीं तो 40 सीट से आगे जा सकती है.
इंजीनियर राशीद को लेकर कही ये बात
नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा लोकसभा सांसद इंजीनियर राशीद को दिल्ली का एजेंट कहे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद थी कि अवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) के प्रमुख इंजीनियर रशीद बीजेपी के लिए जोर शोर से लड़ेंगे. लेकिन दुर्भाग्य से उनका पूरा प्रचार अभियान जम्मू-कश्मीर के लोगों और उनके प्रतिनिधियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों और अन्य सीनियर नेताओं के खिलाफ बोलने पर केंद्रित हो गया है. वो बीजेपी के खिलाफ कम और जम्मू-कश्मीर के लोगों और पार्टियों के खिलाफ ज़्यादा बोल रहे हैं."
उन्होंने आगे नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोगों से अपील की कि वो इस पार्टी पर भरोसा करें, जो उनकी अपनी पार्टी है. कहा, हम बीजेपी से लड़ सकते हैं. मैं अगर दक्षिण कश्मीर की बात करुं तो यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस पिछली बार से कहीं बेहतर प्रदर्शन करेगी. मध्य कश्मीर में भी पार्टी का क्रेज है. इसके अलावा श्रीनगर में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे. साथ ही मुझे उत्तरी कश्मीर में भी NC के लिए बेहतर संभावनाएं दिख रही हैं.