Exit Poll 2024: हरियाणा एग्जिट पोल में BJP को झटके के बीच नेताओं की आई प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा?
Haryana Exit Poll Result: हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए. इसपर अब बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रिया आई है.
Haryana Exit Poll Result 2024: हरियाणा में शनिवार को 90 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक एक ही चरण में वोटिंग हुई. मतदान खत्म होने के बाद तमाम न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल (Exit Poll) भी सामने आ गए हैं. इन एग्जिट पोल के अनुसार, प्रदेश में 10 साल बाद कांग्रेस (Congress) की सरकार बनने का अनुमान लगाया जा रहा है.
बता दें अधिकांश एग्जिट पोल में कांग्रेस को 45 से 65 के बीच सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि, भारतीय जनता पार्टी को 18-45 के बीच सीटें आती दिख रही हैं. इस बीच एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. जानिए किसने क्या कहा?
सीएम सैनी ने क्या कहा?
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने एग्जिट पोल के नतीजों पर कहा, "प्रदेश में पूरे बहुमत के साथ एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाएगी. प्रदेश के लोगों ने 10 सालों में जिन कार्यों को देखा है उसे देखकर कह सकते हैं कि हरियाणा में BJP की सरकार बनेगी."
उन्होंने कहा, "यहां हर वर्ग के लिए काम हुआ है. प्रदेश को क्षेत्रवाद और परिवारवाद से मुक्ति दिलाई गई है. हमें पूरा विश्वास है कि प्रदेश को जो हमने एक गति देने का काम किया है, उसे देखते हुए 8 अक्टूबर को बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी."
अनिल विज ने क्या कहा?
एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज (Anil Vij) ने कहा, "एग्जिट पोल की पोल पहले ही खुल चुकी है. लोग अभी भी अपना वोट डाल रहे हैं और लाइन में खड़े हैं. आखिरी व्यक्ति का वोट डालना बाकी है. वोट अभी तक सामने नहीं आया है. एग्जिट पोल गलत साबित होगा और 8 अक्टूबर को बीजेपी की सरकार बनेगी."
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या कहा?
हरियाणा चुनाव के एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "एग्जिट पोल तो अब आए हैं. मैंने ये बातें सुबह ही बता दी थी. मैं पिछले कितने दिनों से कह रहा हूं कि जब से कैंपेन शुरू किया है कि कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है."
उन्होंने कहा, "अबकी बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार. इस बार कांग्रेस भारी बहुमत के साथ कांग्रेस सत्ता में आ रही है. इस बार 60 आएंगी या 70 सीटें आएंगी यह मैं नहीं बता सकता, लेकिन यह जरूर कहूंगा कि कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है."
कुमारी सैलजा ने क्या कहा?
एग्जिट पोल के नतीजों पर कुमारी सैलजा ने कहा, "हरियाणा में बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इसके लिए तीन फैक्टर हैं, राहुल गांधी की मेहनत, बीजेपी की एंटी इनकम्बेंसी है और उसके बाद जमीनी स्तर पर जो नेता हैं उनकी मेहनत है. लेकिन खासतौर से राहुल गांधी ने जो देशभर में माहौल तैयार किया. हरियाणा में जो यात्रा की, नई ऊर्जा आई, उससे लोगों में विश्वास पैदा हुआ."
दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "बीजेपी के 10 साल के नेतृत्व में हरियाणा विकास और खुशहाली की पटरी से उतर गया है. बीजेपी ने हरियाणा में जाति और धर्म के आधार पर हरियाणा की जनता में आपसी भेदभाव कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का प्रयास किया था, जबकि जनता के लिए कोई काम नहीं किया. इसलिए हरियाणा अब बेरोजगारी और और करप्शन में नंबर वन बन चुका है. कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरे हरियाणा से हमारे पास जो रिपोर्ट आ रही है उससे पचा चलता है कि हर वर्ग ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है. यहां मजबूती से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है."
अशोक तंवर ने क्या कहा?
एएनआई से बातचीत में अशोक तंवर ने कहा, "हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए एग्जिट पोल आए हैं और सभी एग्जिट पोल के अंदर में कांग्रेस पार्टी बड़े बहुमत की ओर अग्रसर है. ये दिखाता है कि राहुल गांधी की यात्रा और उन्होंने जो आवाज मजबूती से उठाई उसका असर हमें देखने को मिला. हरियाणा में अकेले हमें बहुमत है."
विनेश फोगाट ने क्या कहा?
विनेश फोगाट ने कहा, "हरियाणा की जनता के लिए खुशी का दिन है. सभी ने बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया है. जिस बदलाव की तरफ हरियाणा देख रहा था लोगों ने वह बदलाव किया है. लोगों ने जो 10 साल में झेला है उसका यह रिजल्ट है."
आदित्य सुरजेवाला ने क्या कहा?
आदित्य सुरजेवाला ने एएनआई से बातचीत में कहा, "एग्जिट पोल हमने पहले भी देखा है. लोकसभा चुनाव में भी देखा है. कांग्रेस की सीटें हमेशा कम दिखाई जाती हैं. मुझे लगता है कि हम 70 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और बड़े बहुमत की सरकार बनेगी. कांग्रेस का जो न्याय, सच और विकास का रास्ता है, लोग उस पर चलना चाहते हैं. मैं जानता हूं कि यह सरकार इसलिए आ रही है कि बीजेपी के भ्रष्टाचार से, नफरत से और लोगों का भविष्य नष्ट करने से जनता तंग आ गई है."
कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने क्या कहा?
झज्जर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने कहा, "लोकतंत्र के इस पर्व में लोगों ने बहुत सोच समझकर वोट देने की अपनी ताकत का इस्तेमाल किया है. लोगों ने मन बना लिया था, वे बीजेपी से बहुत परेशान थे. जनता ने हमें अपना वोट दिया है , जिसके लिए हम उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देते हैं."