हरियाणा के CM नायब सैनी का दिल्ली सरकार पर निशाना, कहा- 'उनकी यह रीत रही है कि...'
Nayab Singh Saini News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली की AAP सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी की रीत है कि उनको खुद के अलावा सब में कमी नजर आती है.
Nayab Singh Saini Latest News: दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की आदत केवल झूठ बोलने और अपना दोष दूसरों पर मढ़ने की है, उनकी यह रीत रही है कि उनको खुद के अलावा सब में कमी नजर आती है. हरियाणा से दिल्ली को जो पानी दिया है, उसका बीओडी लगभग 2-3 एमजी प्रति लीटर होता है. इसके अलावा सीएलसी नहर के जरिए जो पानी दिल्ली को दिया जाता है, उसका बीओडी शून्य के बराबर होता है.
सीएम सैनी ने आगे कहा कि मैं दिल्ली सरकार से पूछना चाहूता हूं कि दिल्ली बॉर्डर से ओखला तक जो गंदे पानी के 28 नाले यमुना में जाते हैं, उसमें प्रदूषण के लिए कौन जिम्मेदार है. दिल्ली सरकार ये बताए कि केंद्र सरकार से यमुना को साफ करने के लिए यमुना एक्शन प्लान के नाम पर छह हजार करोड़ रुपये मिले हैं, उस पैसे का दिल्ली सरकार ने क्या किया है. 3 हजार करोड़ रुपये तो पिछले दो साल में ही मिले हैं.
उन्होंने कहा कि दूसरों पर इल्जाम लगाना और दूसरों के पैसे से अपना शीशमहल बनाना ये दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की रीत बन गई है, जिसमें वो सिर्फ खुद का फायदा देखती है. उनकों जनता के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है.
पैसों का इस्तेमाल नहीं करने का लगाया आरोप
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के आरोपों पर पलटवार करते हुए नायब सैनी ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता में आई थी तो उन्होंने वादा किया था हम यमुना को साफ-स्वच्छ रखेंगे. लेकिन, केंद्र सरकार ने यमुना एक्शन प्लान के तहत जितना पैसा दिया वो उसका प्रयोग भी नहीं कर पाए.
उन्होंने कहा कि दूसरों पर आरोप लगाने की बजाय उन्हें (AAP) अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. ये सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरी. AAP सरकार बस झूठ बवंडर खड़े करती है और लोगों को गुमराह करने का काम करती है. लेकिन, अब इनका नकाब उतर चुका है.
यह भी पढ़ें: सीएम नायब सिंह सैनी ने किया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, अनिल विज को कौन सा मंत्रालय मिला?