हरियाणा चुनाव में कंगना रनौत का बयान बना बड़ा मुद्दा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- 'ऐसी कोई ताकत नहीं...'
Kangana Ranaut News: कंगना रनौत के कृषि कानून पर बयान के बाद कांग्रेस ने BJP पर हमला बोला. हरियाणा कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसानों की शहादत ने सरकार से MSP और मंडी प्रणाली की रक्षा की.
Deepender Singh Hooda on Kangana Ranaut: मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कृषि कानून को लेकर जो बयान दिया, उससे सियासी खलबली मच गई है. कंगना रनौत के बयान के बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. इसी बीच हरियाणा कांग्रेस के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, "750 किसानों ने अपनी शहादत देकर MSP और मंडी प्रणाली को भाजपा की तानशाही सरकार से बचाया है."
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "काले कृषि कानून वापस लाने के मंसूबे रखने वाले तमाम बीजेपी सांसदों को हमारी चुनौती है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद देश में ऐसी कोई ताकत नहीं जो ये कानून वापस लागू कर सके."
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बोला, "आप भी लोकसभा में हैं, हम भी लोकसभा में हैं. हरियाणा में चुनाव पूरे होने के बाद जब शीतकालीन सत्र होगा तो आप तीन कानूनों को लेकर आना और हम जनता की भावनाएं लेकर आएंगे."
750 किसानों ने अपनी शहादत देकर MSP और मंडी प्रणाली को भाजपा की तानशाही सरकार से बचाया है।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) September 24, 2024
काले कृषि कानून वापिस लाने के मंसूबे रखने वाले तमाम भाजपा सांसदों को हमारी चुनौती है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद देश में ऐसी कोई ताकत नहीं जो ये कानून वापिस लागू कर सके। pic.twitter.com/6RV0lsk497
कंगना रनौत ने अपना बयान वापस लिया
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि अब वह ये बात समझ गई हैं कि उन्हें निजी बयान नहीं देने चाहिए, क्योंकि वह अब बीजेपी की कार्यकर्ता हैं केवल कलाकार नहीं. कंगना रनौत ने कहा कि अगर उन्होंने अपने शब्दों और सोच से किसी को निराश किया है उन्हें खेद है, वह अपने शब्द वापस लेती हैं.
यह भी पढ़ें: ‘कुमारी सैलजा जैसी हालत...', रणदीप सुरजेवाला के CM पद की दावेदारी पर बोले मुख्यमंत्री नायब सैनी