एटा: पंचायत चुनाव में इस्तेमाल के लिए अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी पर पुलिस ने की छापेमारी, 3 गिरफ्तार
आगामी पंचायत चुनाव में प्रयोग करने के लिए बनाये जा रहे अवैध तमंचों की फैक्ट्री पर पुलिस ने एटा में छापा मारा है. इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को अवैध तंमचे बनाते हुए गिरफ्तार किया है.
उत्तर प्रदेश: एटा पुलिस ने आगामी पंचायत चुनाव में प्रयोग करने के लिए बनाये जा रहे तमंचों की फैक्ट्री पर छापा मारकर है. मिली जानकारी के मुताबिक, मौके से तीन आरोपियों को अवैध तंमचे बनाते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 3 बने हुए तमंचे और बड़ी संख्या में तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.
अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़
एटा जनपद में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा एटा पुलिस ने किया है. ये अवैध तमंचे एक ट्यूबवेल की कोठरी में संचालित की जा रही अवैध हथियार फैक्ट्री में बनाये जा रहे थे. ये तमंचे आगामी पंचायत चुनावों में प्रयोग करने के लिए बनाए जा रहे थे और शीघ्र ही इनकी सप्लाई दी जानी थी.
एटा जनपद की जलेसर थाना पुलिस ने आज ग्राम सिमराउ में बने एक ट्यूबवेल की कोठरी में संचालित अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री से अवैध तमंचे बरामद किए हैं. साथ ही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित करते हुए तीन अभियुक्तों राजेन्द्र, होडल सिंह व हरवीर सिंह को मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इनके कब्जे दे 3 बने हुए तमंचे और अवैध अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.
तमंचों की जल्द सप्लाई होनी थी- पुलिस
इस बारे में एटा के अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि, ये तमंचे आगामी पंचायत चुनावों में प्रयोग किये जाने हेतु बनाये जा रहे थे. इनकी शीघ्र ही सप्लाई देनी थी. उन्होंने ये भी कहा कि इन तीनों अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है और इस बात का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किन-किन लोगों को तमंचों की सप्लाई दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें.
पूर्वी ताइवान में बड़ा हादसा, ट्रेन के पटरी से उतरने के चलते 48 लोगों की मौत; कई घायल