दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया भी नए आवास में होंगे शिफ्ट, जानें नया पता
Manish Sisodia News: आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अभी तक AB-17 मथुरा रोड में रह रहे हैं. वर्तमान में यह घर मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) को आवंटित है.
Manish Sisodia New Residence: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया भी अब नए आवास में शिफ्ट होंगे. वह पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह के सरकारी आवास में शिफ्ट होंगे. अब 32 डॉ. राजेन्द्र प्रसाद रोड मनीष सिसोदिया का नया पता होगा.
मनीष सिसोदिया अभी तक वह AB-17 मथुरा रोड में रह रहे थे. ये घर अब मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित है.
पार्टी मुख्यालय से चंद मीटर की दूरी पर नया आवास
आप नेता और विधायक मनीष सिसोदिया का यह घर भी पार्टी मुख्यालय से चंद मीटर की दूरी पर ही है. बता दें कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का नया आवास भी अब पार्टी मुख्यालय के करीब ही होगा.
कुछ देर पहले दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास को लेकर कहा था कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उन्हें अपने घर पर आमंत्रित किया था. इसके बाद पूर्व सीएम केजरीवाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली में शिफ्ट होने का निर्णय लिया. अब वे AAP सांसद अशोक मित्तल के घर पर रहने वाले हैं. जब तक वे दिल्ली के सीएम के रूप में दोबारा नहीं चुने जाते, तब तक वे इसी पते पर रहेंगे.
पार्टी ने केंद्र से की थी आवास की मांग
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी ने केंद्र सरकार पत्र लिखकर उन्हें पूर्व सीएम को सरकारी आवास अलॉट करने की मांग की थी. पार्टी की ओर से कहा गया था कि देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते आवास हासिल करना उनका हक है, लेकिन केंद्र की ओर से इसको लेकर अभी तक कोई जवाब नहीं मिला.
'यह दिल्ली वालों की...', सुप्रीम कोर्ट से पुलिस आदेश वापस लेने पर सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान