दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा, CCTV फुटेज में नजर आए तीन संदिग्ध लोग, जानें FIR में क्या है?
Delhi Blast News: दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर के मुताबिक सीआरपीएफ स्कूल के बाहर तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हुआ था. इससे दीवार में बड़ा होल हो गया. मौके से सफेद पाउडर बिखरा हुआ मिला.
Rohini Blast Case: दिल्ली के रोहिणी जिले के सीआरपीएफ स्कूल के बाहर रविवार को हुए बम ब्लास्ट की जांच दिल्ली पुलिस, एनआईए, सहित कई एजेंसियां कर रही हैं. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान वीडियो में तीन संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में शनिवार रात एक सस्पेक्ट सफेद रंग की टी-शर्ट पहने स्पॉट पर नजर आ रहा है. वो ब्लास्ट वाली जगह पर कुछ देर के लिए रुका है और फिर चला गया. इसके अलावा, दो और लोग नजर आ रहे हैं, जिनकी गतिविधि भी संदिग्ध है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इन संदिग्धों की तलाश की जा रही है.
FIR में क्या है?
इस मामले को लेकर जांच में जुटी दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर के मुताबिक तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हुआ था. धमाके से CRPF स्कूल की दीवार में बड़ा होल हो गया. धमाके की साइट पर काफी मात्रा में सफेद पाउडर बिखरा हुआ मिला.
रविवार को धमाके के बाद सफेद धुंए का गुबार भी निकला था. धमाके से CRPF स्कूल के सामने की दुकानों के विंडो ग्लास और साइनबोर्ड डैमेज हो गए.
दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल करने वाले शख्स से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की. कॉलर ने बताया कि वो घर में सो रहा था. जब जोरदार धमाके की आवाज उसने सुनी और पुलिस को पीसीआर कॉल किया था.
दिल्ली पुलिस ने इसके बाद क्राइम सीन का मुआयना किया. उसके बाद एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. किस तरह के एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है.
इस घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और सीआरपीएफ सहित कई एजेंसियां कर रही हैं. जांच एजेंसियों की टीमों ने घटनास्थल का दौरा किया. फोरेंसिक और एनएसजी टीमों ने आगे के विश्लेषण के लिए मौके से नमूने एकत्र किए.