Bihar News: रोहतास में नवरात्रि में लगता है अनोखा मेला, जहां का नजारा देख लोगों के खड़े हो जाते हैं रोंगटे
Navratri 2024: रोहतास के घिन्हू ब्रह्म स्थान पर नवरात्रि में लगने वाले मेले में लोग अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढते हैं. यहां तांत्रिक-ओझा प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए विशेष पूजा और झाड़-फूंक करते हैं.
Bihar News: रोहतास जिले के घिन्हू ब्रह्म स्थान पर शारदीय नवरात्रि के अवसर पर एक अद्वितीय मेला लगता है, जहां का नजारा देखकर किसी की भी रूह कांप उठे. इस मेले में लोगों का मानना है कि इंसानों की शक्ल में भूत-प्रेत घूमते हैं. यहां पहुंचने वाली महिलाएं और पुरुष अजीब हरकतें करते हुए देखे जाते हैं. कहीं कोई औरत जोर-जोर से सिर हिलाती नजर आती है, तो कहीं कोई महिला जमीन पर लेट कर प्रेत-आत्माओं से मुक्ति पाने के लिए प्रयास कर रही होती है. इस मेले में पूरे नवरात्रि के दौरान भूत-प्रेत का खेल चलता रहता है.
यहां आने वाले लोग अपनी समस्याओं का समाधान खोजने के लिए आते हैं. तांत्रिक और ओझा विशेष रूप से महिलाओं को प्रेत बाधा से मुक्ति दिलाने के लिए विभिन्न तरह की क्रिया रचते हैं. मेले में युवतियों और महिलाओं पर भूतों के साये को उतारने के लिए उनकी पिटाई की जाती है. तांत्रिक उनके बाल खींच-खींचकर पीटते हैं, जिससे उनकी कथित प्रेत बाधा दूर हो सके.
श्रद्धा और अंधविश्वास की झलक
घिन्हू ब्रह्म स्थान पर दूर-दराज से आए लोगों का कहना है कि यहां आने से उनके मानसिक और शारीरिक कष्ट दूर हो जाते हैं. तांत्रिक बाबा पूजा-पाठ कर सारी बाधाएं दूर कर देते हैं. यहां ब्रह्म बाबा के प्रति लोगों की आस्था और विश्वास अटूट है. यहां श्रद्धालुओं की श्रद्धा और अंधविश्वास की झलक देखने को मिलती है. मेले में जगह-जगह खुले बालों में रोती-चीखती महिलाएं, टेंट में झाड़-फूंक करते तांत्रिक और बाधा दूर कराने को उमड़ी भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि अभी भी लोग अंधविश्वास में जी रहे हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि घिन्हू ब्रह्म में काफी शक्ति है और यहां आने से सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
मेले में ओझा-तांत्रिक खासकर महिलाओं को प्रेत बाधा से मुक्ति दिलाने के लिए कई तरह के अनुष्ठान करते हैं. गरीब और पिछड़े वर्ग के लोग ही इस मेले में अधिक दिखाई देते हैं, जो अपनी समस्याओं का समाधान पाने की आशा से यहां आते हैं. इन तांत्रिकों का कहना है कि वे पूजा-पाठ और झाड़-फूंक के माध्यम से लोगों की समस्याएं दूर करते हैं.
घिन्हू ब्रह्म स्थान है आस्था का केंद्र
रोहतास जिले के घिन्हू ब्रह्म स्थान पर लगने वाला यह मेला न केवल लोगों की आस्थाओं का केंद्र है, बल्कि समाज में अंधविश्वास की गहरी जड़ें भी उजागर करता है. नवरात्रि के इस पावन पर्व पर यहां आने वाले लोग अपनी समस्याओं का समाधान पाने की उम्मीद में आते हैं, लेकिन इससे अंधविश्वास को भी बल मिलता है.
ये भी पढे़ं: Bihar News: रोहतास में नहाने के दौरान सात बच्चे तालाब में डूबे, पांच की मौत