Bihar News: भागलपुर बम कांड में कुख्यात बाबर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 10 मोस्ट वांटेड अपराधियों में था शामिल
Bhagalpur News: भागलपुर में बम कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भागलपुर के कुख्यात बदमाश बाबर को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस इस घटना को लेकर उससे पूछताछ में जुट गई है.
भागलपुर: जिले के हुसैनाबाद के कुरैशी टोला में 24 जून को एक विस्फोट हुआ था. इस धमाके में एक 17 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं, तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए थे. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था. वहीं, इस मामले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में कुख्यात बाबर को उसके घर से धर दबोचा (Bhagalpur News) है. पुलिस इस मामले को लेकर बाबर से पूछताछ कर रही है. बम कांड का मोस्ट वांटेड अपराधी बाबर के पुलिस के हत्थे चढ़ने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, पुलिस को इस गिरफ्तारी से राहत मिली है.
बाबर की कई सालों से थी तलाश
बताया जा रहा है कि बाबर एक कमरे में सो रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा. बाबर भागलपुर के 10 मोस्ट वांटेड अपराधियों में भी शामिल था. बाबर कई सालों से फरार भी चल रहा था. वहीं, पुलिस लगातार इस मामले को लेकर संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इस दौरान पुलिस बाबर के घर छापेमारी कर रही थी. इस छापेमारी में पुलिस ने बाबर को गिरफ्तार कर लिया. अब पूछताछ में खुलासा हो पाएगा कि बम कहां से आया था?
जांच में जुटी पुलिस
भागलपुर हुसैनाबाद के कुरैशी टोला स्थित अब्दुल गनी और उसके भाइयों के जिस घर में विस्फोट हुई थी, वहां से पुलिस को जमीन विवाद संबंधित कई दस्तावेज मिले हैं. इन सभी दस्तावेज को देखा गया तो यह 2017 से लेकर 2018 तक के हैं. इसमें जमीन संबंधित विवाद होने को लेकर डीआईजी से लेकर एसएसपी को दिए गए पत्र की रिसीविंग कॉपी भी पाई गई है.
डीआईजी ने दिए निर्देश
वहीं, भागलपुर में लगातार विस्फोट होने की घटना को लेकर रेंज डीआईजी विवेकानंद ने भागलपुर सहित बांका और नवगछिया के पुलिस अधीक्षकों को उनके क्षेत्र में ऐसे इलाकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है, जहां बम बनाए जाने या रखे जाने की सूचना है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसे जगहों पर डॉग स्क्वायड की मदद से विशेष सर्वे ऑपरेशन चलाएं ताकि ऐसी घटना क्षेत्र में दोबारा न हो.
आरोपितों के घर लगातार छापेमारी की जा रही है- एसएसपी
वहीं, भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि एसआईटी की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है. वांछित और आरोपितों के घर लगातार छापेमारी भी की जा रही है, जिसमें एक की गिरफ्तारी हुई है. बम बनाने के कारोबार से जुड़े सभी लोगों को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Teacher Recruitment Manual: सुशील मोदी को हुई शिक्षक अभ्यर्थियों की चिंता, पूछे ये सवाल, तेजस्वी के वादे को बताया फेल