Bihar Hooch Tragedy: बिहार में लिकर माफिया पर CCA लगाएंगे मंत्री रत्नेश सदा, बोले- 'शराब से मौत प्रशासनिक विफलता नहीं'
Minister Ratnesh Sada: मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून लागू किया है, इसकी कहीं भी समीक्षा करने की जरूरत नहीं है. दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है.
CCA Will Be Imposed On Liquor Mafia: बिहार के छपरा और सिवान में जहरीली शराब से मौत पर मद्य निषेध विभाग के मंत्री रत्नेश सदा ने गरुवार (17 अक्टूबर) को मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी शराब माफियाओं पर अब सीसीए लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि वो खुद इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे. हालांकि इतनी मौत होने के बाद भी मंत्री यह नहीं मान रहे हैं कि यह प्रशासनिक विफलता है. उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि कुछ लोगों को सस्पेंड किया गया है.
सीसीए को कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा
हालांकि आज उन्होंने एक बड़ी घोषणा की है. इस पूरे मामले में अब सभी शराब माफियाओं पर सीसीए लगाया जाएगा. इसको लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा और सीसीए का प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की जाएगी. प्रशासनिक तैयारी के बाद शराब माफिया पर CCA लगाए जाने का निर्णय ले लिया गया है. मंत्री ने ये भी कहा कि अगर इस मामले में संपत्ति जब्त करने की भी बात होगी तो इन लोगों की संपत्ति जब्त की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून लागू किया है, इसकी कहीं भी समीक्षा करने की जरूरत नहीं है.
विभाग लगातार यह प्रयास कर रहा है कि जिन राज्यों की सीमा बिहार से लगती है, वहां से शराब बिहार में प्रवेश न कर सके. इसको लेकर के भी जांच की जा रही है. इस मामले में एसआईटी का गठन कर लिया गया है और अभी तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. रत्नेश सदा ने बताया कि आधिकारिक तौर पर सिवान में 6 लोगों की मौत हुई है. छपरा में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि 22 लोगों का इलाज चल रहा है. तीन लोगों की आंख की रोशनी गई है. मंत्री से जब सवाल किया गया कि विपक्ष यह कह रहा है कि सरकार खानापूर्ति कर रही है और सरकार का संरक्षण शराब माफियाओं को प्राप्त है. इसका जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि विपक्ष आंकड़ा दे, हम कार्रवाई करेंगे. सिर्फ बेतुकी बयानबाजी ना करें.
मंत्री से पूछा गया कि सवाल यह है कि हर साल शराब से लोगों की जान जा रही है पटना में शराब फैक्ट्री पकड़ी गई. तो मंत्री ने कहा हमारे प्रशासन, मद्य निषेद के अधिकारी अगर सजग नहीं रहते तो यह लोग पकड़े नहीं जाते. अगर सरकार और प्रशासन सजग नहीं रहती तो माफिया घर-घर शराब बैचवाती. उन्होंने कहा कि बॉर्डर इलाके में जो लोग शराब छुपा कर लाते हैं उन्हें स्कैनर और खोजी कुत्ता से हम शराब खोजवाते हैं. जागरूकता की जरूरत है शराब का सेवन न करें और शिक्षा ग्रहण करें. प्रशासन की कोई त्रुटि नहीं है. गोपालगंज में थाना प्रभारी ने गांजा पकड़ा आधा अपने पास रख लिया. आधा गांजा को एसपी के सामने रखा. एसपी ने उसे गलत पाया तो कार्रवाई की. पुलिस की संलिप्तता कहीं भी नहीं है.
थाना प्रभारी और चौकीदार को तत्काल निलंबित
रत्नेश सादा ने कहा कि छपरा में जिस इलाके में यह घटना हुई, वहां के थाना प्रभारी और चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और सीवान में भी थाना प्रभारी और चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी शामिल होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी. लापरवाह अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: खगड़िया में अनियंत्रित बस पानी भरे गड्ढे में गिरी, सभी यात्री निकाले गए सुरक्षित