Bhagalpur Bridge Collapse: सुल्तानगंज-अगवानी पुल हादसे को लेकर एक्शन में केंद्र सरकार, पत्र जारी कर लिया बड़ा फैसला
Bhagalpur News: सुल्तानगंज-अगवानी पुल के कंस्ट्रक्शन कंपनी एसपी सिंगला को लेकर बिहार में राजनीति गरमा गई थी. वहीं, अब केंद्र सरकार इस एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी को लेकर पत्र जारी किया है.
भागलपुर: सुल्तानगंज-अगवानी पुल (Bhagalpur Bridge Collapse) कुछ दिन पहले गिर गया था. इस पुल को एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन (SP Singla Construction) ने बनाया था. पुल गिरने के बाद बिहार में खूब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई थी. कंस्ट्रक्शन कंपनी को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे थे. वहीं, इस हादसे के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी पर केंद्र सरकार (Modi Government) एक्शन में है. भारत सरकार ने ठोस निर्णय लिया है. 21 जून को एक पत्र भी जारी किया है, जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा बनने वाले सभी पुलों की जांच होगी.
एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी कई राज्यों में बना रही है पुल
1750 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला सुल्तानगंज-अगवानी पुल को एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बनाने का जिम्मा लिया था, वह पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. गौरतलब है कि जब पुल ध्वस्त हुआ, उससे पांच घंटे पहले ही कंपनी के सभी अधिकारी और कर्मी फरार हो गए थे. बता दें कि पूरे भारत में एसपी सिंगला कंपनी अभी भी कई पुल बना रही है, जिसमें बिहार में दो, उत्तर प्रदेश में एक, गुजरात में एक, पंजाब में एक और हरियाणा में एक पुल बना रही है. जिसका टेंडर एसपी सिंगला कंपनी को दिया गया है. इसको लेकर भारत सरकार ने ठोस निर्णय लिया और 21 जून को एक पत्र भी जारी किया है. एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बनने वाले सभी पुलों की जांच होगी.
इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाए- शाहनवाज हुसैन
वहीं, भागलपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पिछली बार जब मैं प्रयागराज गया तो देखा वहां भी एक पुल बन रहा है. मैंने इस पर सीएम योगी से बात कही थी कि यह एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी ऐसी कंपनी है जिसका बनाया हुआ पुल ढहता है और बहता भी है. भागलपुर के सुल्तानगंज-अगवानी पुल हादसे के बाद भारत सरकार ने एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा भारत में बनने वाले सभी पुलों पर जांच बैठा दी है, इसमें छह पुलों की जांच होनी है. भागलपुर में घटना हो गई है. लोगों को इसके बनाए पुल पर चलने में भी डर लगता है. इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाए और दूसरे कंपनी को काम दिया जाए. नितिन गडकरी से भी मिलकर इस बात की चर्चा करूंगा.
ये भी पढ़ें: Anand Mohan News: CM नीतीश के लिए 'भविष्यवाणी', आनंद मोहन की जुबानी, विपक्षी एकता पर कही बड़ी बात