IPL 2022: दिनेश कार्तिक की बैटिंग देख डिविलयर्स के मन में जागी ये इच्छा, पढ़ें विस्फोटक बल्लेबाज के मन की बात
दिनेश कार्तिक ने IPL के इस सीजन में सात मैचों में 205.88 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 210 रन ठोंक डाले हैं. इन सात मैचों में वह 6 बार नाबाद भी रहे हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स IPL के इस सीजन में दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी देखकर खूब प्रभावित हो रहे हैं. एक स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि कार्तिक को देखकर उनके मन में फिर से क्रिकेट खेलने की इच्छा हो रही है.
दिनेश कार्तिक अपने पूरे करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं. 36 साल के इस खिलाड़ी ने सात मैचों में 205.88 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 210 रन ठोंक डाले हैं. इन सात मैचों में वह 6 बार नाबाद भी रहे हैं. ऐसे में उनका बल्लेबाजी औसत भी 210 रन पर पहुंच गया है. वह इस सीजन में RCB के लिए मैच विजेता खिलाड़ी साबित हो रहे हैं.
कार्तिक की इस धमाकेदार बल्लेबाजी देखकर डिविलियर्स कहते हैं, 'वह (दिनेश कार्तिक) RCB को 2-3 मैच अपने दम पर जिता चुके हैं. वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. मुझे नहीं पता उनका यह फॉर्म कहां से आया, क्योंकि उन्होंने पिछले समय में ज्यादा क्रिकेट तो खेला ही नहीं है. वह विकेट के चारों तरफ खेल रहे हैं. उन्हें देखकर मुझे महसूस होता है कि मुझे फिर से जाना चाहिए और क्रिकेट खेलना चाहिए.'
डिविलियर्स कहते हैं, 'उन्हें देखकर मैं उत्साहित हो जाता हूं. वह मध्यक्रम में बड़े दबाव के दौरान अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्हें काफी अनुभव भी है. अगर वह अपनी यह लय बरकरार रखते हैं तो RCB इस बार यहां से लंबा सफर तय कर सकती है.'
डिविलियर्स यह भी कहते हैं कि उन्हें लगा था कि कार्तिक अपने करियर के आखिरी दौर में हैं, लेकिन वह गलत साबित हुए. डिविलियर्स बताते हैं, 'मैं अविश्वसनीय रूप से आश्चर्यचकित हूं. मैंने यह उम्मीद नहीं की थी. मैं हमेशा से जानता हूं कि वह एक बड़े योग्य खिलाड़ी हैं और दबाव वाली परिस्थिति में खेलना पसंद करते हैं. हालांकि वह पिछले समय से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल रहे थे. मुझे याद है कि पिछले IPL से पहले वह यूके में कमेंट्री कर रहे थे. वह घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल रहे थे तो मुझे लगा था कि संभवतः यह उनके करियर का आखिरी दौर है, लेकिन जब एक खिलाड़ी इस तरह का धैर्य और खेलने की भूख दर्शाता है तो वह काफी खतरनाक साबित होता है.'
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: मुंबई इंडियंस को इस तरह मिल सकती है पहली जीत, रोहित को करना होगा ऐसा
दिनेश कार्तिक को पहली वाइफ से मिला था धोखा, दूसरी ने संवार दी जिंदगी, ऐसी रही है इनकी पर्सनल लाइफ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















