By: ABP Live | Updated at : 13 Jul 2022 10:31 PM (IST)
सावन 2022 शिव जी के प्रिय फूल
Sawan 2022, Lord Shiva Flower: महादेव का प्रिय महीना शुरू हो चुका है. शिव जी को प्रसन्न करने के लिए भक्त पूरे भक्ति भाव से भोलेनाथ की पूजा करते हैं. इस बार सावन 14 जुलाई 2022 यानी आज से (Sawan 2022) से शुरू हुआ है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान भोलेभंडारी का जलाभिषेक, रुद्राभिषेकर करने का विशेष महत्व है. कहते हैं अगर शिव जी को उनकी प्रिय वस्तु अर्पित की जाएं जो वे हर मनोकामना पूरी करते हैं. मन इच्छा फल पाने के लिए भोलेनाथ की पूजा में उनके पसंदीदा पुष्प चढ़ाने से कई लाभ मिलते हैं. आइए जानते हैं शिव के प्रिय फूल के विभिन्न फायदे.
शिव जी के प्रिय फूल और फायदे: (Lord Shiva Favourite Flower)
मदार
मदार अर्थात नीला या सफेद अकाव. शिव जी का पसंदीदा रंग सफेद है इसलिए उनकी पूजा में सफेद आक के फूल जरुर चढ़ाना चाहिए. इसे, आंकड़ा, अर्क और अकौआ के नाम से भी जाना जाता है. भगवान भोलेनाथ को सावन में ये फूल अर्पित करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
चमेली
भगवान शिव को सावन में चमेली चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. अभिषेक के समय भोलेनाथ को चमेली का फूल चढ़ाने से वो बेहद प्रसन्न होते हैं. उनकी कृपा से वाहन सुख भी प्राप्त होता है.
बेला
विवाह से संबंधित परेशानियां दूर करने के लिए सावन में बेला फूल को भगवान शिव को अर्पित करें. मान्यता है कि इससे शादी में आ रही रुकावटें खत्म हो जाती है. अच्छा जीवनसाथी पाने के लिए बेला का फूल शिव जी को चढ़ाएं. इससे वैवाहिक जीवन भी सुखी रहता है.
कमल
धन प्राप्ति का वरदान पाने के लिए भोलेनाथ को सावन में कमल का फूल अर्पित करें. महादवे की पूजा में सफेद कमल चढ़ाना उत्तम होता है. आर्थिक संकट दूर होता है. धन लाभ के लिए शिव जी को शंख पुष्पी और बिल्वपत्र भी चढ़ाएं.
आगस्तय
मान्यता है कि सावन के महीने में भोलेनाथ को आगस्त्य का फूल चढ़ाने से मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. यश और कीर्ति में वृद्धि होती है. ग्रंथों के अनुसार अगस्त्य मुनि ने इस फूल के पेड़ के नीचे तपस्या की थी, इसलिए इसका नाम अगस्त्य पड़ा.
कनेर
कनेर का फूल शिव जी के साथ सभी देवी देवताओं को प्रिय है. शिवलिंग पर कनेर का फूल अर्पण करने से वैभव में बढ़ोत्तरी होती है. घर में दरिद्रता नहीं आती.
धतूरे के फूल
संतान खुख के लिए धतूरे के फूल को सावन में विशेषकर शिवलिंग पर अर्पित करें. पौराणिक कथा के अनुसार धतूरे का फूल समुद्र मंथन में शिव जी द्वारा विषपान करने के बाद उनकी छाती से ये फूल प्रकट हुआ था. कहते हैं धतूरा और उसके फूल शिव जी की पूजा में शामिल करने से ईर्ष्या की भावना खत्म हो जाती हैं.
Sawan 2022: कल से सावन की हो रही शुरुआत, जानें शुभ मुहूर्त, पहले दिन भगवान शिव की पूजा विधि और नियम
Sawan 2022: सावन में शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये 5 सामग्री, शिव जी के वरदान से रह जाएंगे वंछित
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Magh Month Vrat Tyohar 2026: माघ माह में तिल से जुड़े 5 खास व्रत-त्योहार, सुखी वैवाहिक जीवन के लिए है महत्वपूर्ण
Magh Mela 2026: प्रयागराज के संगम में कब लगेगा माघ मेला, नोट करें पवित्र स्नान की तिथियां
जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने 2026 का कैलेंडर हटाया: तस्वीर में त्रिमूर्ति को गलत जगह दिखाने से लोग हुए नाराज
Magh Month 2026: मोक्ष पाने का महीना माघ कब शुरू होगा, स्नान-दान से बढ़ता है 100 गुना पुण्य
Hindi Panchang Today: 2 जनवरी नया साल का पहला शुक्रवार होगा खास, शुभ मुहूर्त, राहुकाल और पूरा पंचांग देखें
'बिहार में 25 हजार में मिल जाती हैं लड़कियां', मंत्री रेखा आर्य के पति के बयान पर बवाल
Largest Arms Importing Countries: कौन से हैं वो 10 देश... जो सबसे ज्यादा खरीदते हैं हथियार, क्या लिस्ट में भारत भी शामिल?
कभी सचिन तेंदुलकर को अपनी गेंद से किया था परेशान, आज स्कूल और बार में गाना गाकर घर चला रहा ये क्रिकेटर, जानिए नाम
शाहरुख खान पर विवाद क्यों? बॉलीवुड सुपरस्टार ने ऐसा क्या किया? 5 प्वाइंट्स में जानें