एक्सप्लोरर
In Pics: सफाई के लिए मशहूर अपर कलेक्टर ने एक बार फिर जीता दिल, खुद हाथ से मंदिर का कचरा
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश हनुमान मंदिर में चल रहे हरि कीर्तन के अवसर पर पहुंचे थे. जहां कचरा फैला दिखा तो वो खुद अपने हाथों से मंदिर परिसर की सफाई करने लगे.
सिंगरौली जिले के कलेक्टर ने खुद अपने हाथ से मंदिर कचरा उठाया
1/8

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के जिला पंचायत के सीईओ यानी अपर कलेक्टर गजेंद्र सिंह नागेश गंदगी से नफरत और सफाई को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. दरअसल जब कलेक्टर गजेंद्र सिंह एक माड़ा स्थित पुराने हनुमान मंदिर में चल रहे हरि कीर्तन के समापन अवसर पर आयोजित भंडारे में पहुंचे.
2/8

इस दौरान अपर कलेक्टर को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा. जगह-जगह गंदगी पड़ी मिली तो अपर कलेक्टर ने अपने हाथों से ही मंदिर परिसर पर बिखरा कचरा उठाया और सफाई करने लगे. इस घटना को जो भी देखा सब अचंभित हो गए. इसके बाद क्या अधिकारी और क्या ग्रामीण सभी ने मिलकर मंदिर परिसर में फैली गंदगी को साफ करने में जुट गये.
3/8

सफाई के बाद जिला पंचायत सीईओ यानी अपर कलेक्टर ने वहां पर उपस्थित पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उक्त जगह मंदिर परिसर की ऐतिहासिक स्थित केंद्र को ध्यान में रखते हुये यहां पर उसी के आधार पर सौंदर्यीकरण कराया जाये. शिलालेख की पट्टिका सुंदर और सुस्पष्ट लिखवाया जाये.
4/8

इसके अलावा मंदिर परिसर में कूड़े दान रखने का भी निर्देश दिया. मंदिर परिसर में फैली सिंगल यूज पॉलीथिन को लेकर नाराजगी भी वक्त किया. दुकानदारों को सिंगल यूज पॉलीथिन न बेचने की हिदायत भी दिया. अपर कलेक्टर गजेंद्र सिंह नागेश पहले भी अपने सफाई अभियान के कारण चर्चा बटोर चुके हैं.
5/8

बताया जा रहा है कि सिंगरौली जिले के माड़ा हनुमान मंदिर में एनआरएलएम के तरफ से 24 घंटे का हरिकीर्तन था, जहां समापन के दौरान जिला पंचायत के जिला सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश भी पहुंचे, लेकिन मंदिर परिसर के अंदर चारो ओर नारियल का छिलका, पॉलीथिन या अन्य कूड़ा कचरा फैला था.
6/8

जिसे देखकर वह नाराज हो गये इसके बाद यह खुद ही सफाई करने में जुट गए. बता दें कि अपर कलेक्टर गजेंद्र सिंह नागेश गंदगी सफाई को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. कहा जाता है कि उनको गंदगी बिल्कुल भी पसंद नहीं है.
7/8

बता दें कि एमपी के सिंगरौली जिले के सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश गंदगी सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल माड़ा के हनुमान मंदिर में हरि कीर्तन चल रहा था. जिसके समापन अवसर पर भंडारा आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में गजेंद्र सिंह नागेश गंदगी भी पहुंचे.
8/8

वहां जगह-जगह गंदगी फैली थी. ये सब देखने के बाद गजेंद्र सिंह खुद अपने हाथों से मंदिर परिसर में फैले कचरे को उठाने लगे. जिसे देखने के बाद वहां मौजूद ग्रामीण भी उनके साथ सफाई करने में जुट गए. (रिपोर्ट: देवेंद्र पाण्डेय )
Published at : 26 Nov 2023 05:35 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स























