एक्सप्लोरर
MP Lok Sabha Election 2024: ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गुना सीट से करेंगे पर्चा दाखिल, बजरंग बली का लिया आशीर्वाद
MP Lok Sabha Chunav 2024: गुना बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने नामांकन से पहले प्रसिद्ध टेकरी सरकार मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा कर भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया.
(ज्योतिरादित्य सिंधिया आज करेंगे नामांकन)
1/7

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में होने वाले मतदान के लिए ग्वालियर राजघराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप अपना नामांकन फार्म दाखिल करेंगे.
2/7

गुना से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने नामांकन से पहले प्रसिद्ध टेकरी सरकार मंदिर में भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया.
3/7

बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज मंगलावर (16 अप्रैल) को सुबह गुना से अपने नामांकन दौरे की शुरुआत की.
4/7

इसके बाद सिंधिया 9:30 बजे सुबह वह टेकरी सरकार के मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा कर भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया.
5/7

बता दें इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा के साथ गुना से शिवपुरी जाएंगे. यहां से म्याना, बदरवास, लुकवासा और कोलारस होते हुए शिवपुरी पहुंचेंगे.
6/7

शिवपुरी के झांसी चौक से कलेक्ट्रेट तक उनका एक विशाल रोड शो होगा, जिसके बाद वह नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे.
7/7

गुना में लोगों ने सिंधिया के काफिले पर पूळ बरसाकर उनका स्वागत किया. बता दें ज्योतिरादित्य सिंधिया भी गुना सीट से चार बार कांग्रेस के टिकट पर सांसद रह चुके हैं. अब सिंधिया बीजेपी से गुना संसदीय सीट से प्रत्याशी हैं.
Published at : 16 Apr 2024 01:49 PM (IST)
और देखें























