फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए आ चुकी है सबसे बड़ी खुशखबरी. इस cinema day पर मिलेंगी सारी movie tickets सिर्फ 99 rupees में. National cinema day पर यानि की 20 september 2024 को PVR से लेकर INOX तक सभी Theaters में tickets हो जाएंगी सिर्फ 99 रुपए की. देशभर के Cinema lovers के लिए, National Cinema Day सबसे anticipated events में से एक है. 2024 में यह दिन 20 सितंबर को मनाया जाएगा. इस दिन, movie ticket की कीमतें कम कर दी जाती हैं, जिससे ग्राहक popular films को काफी कम कीमत पर देख पाते हैं. यह दिन पहली बार 2022 में सिनेमा की उपस्थिति को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया गया था क्योंकि दुनिया एक pandemic से बाहर निकल रही थी.