एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
Bihar News: अपने बॉडीगार्ड्स के लिए खुद भुजिया बनाने लगे तेज प्रताप यादव, घोड़ों और कुत्तों से भी मिलवाया, देखें तस्वीरें
तेज प्रताप के ब्लॉग से ली गई तस्वीर
1/6

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav ) इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाकर खूब डाल रहे हैं. हाल ही में जो वीडियो उन्होंने अपलोड किया है उसमें उन्होंने अपने घोड़ों और कुत्तों को भी दिखाया है. इतना ही नहीं बल्कि जब वे पहली बार विधायक बने तो जिस एंबेसडर से अपने क्षेत्र में गए थे उसे भी दिखाया.
2/6

दरअसल, तेज प्रताप इन दिनों ब्लॉग बना रहे हैं. उसी में हर दिन कुछ न कुछ जानकारी दे रहे हैं, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. तेज प्रताप वीडियो बनाते हुए जहां उनके बॉडीगार्ड्स रहते हैं वहां पहुंच गए. इसके बाद जब वहां खाना बनाने वाला शख्स भुजिया बना रहा था तो वे खुद उससे लेकर बनाने लगे.
3/6

इस दौरान तेज प्रताप ने वीडियो में दिखाया कि कैसे उनके बॉडीगार्डस रहते हैं. कैसे वे उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. जब भी वे बाहर जाते हैं तो वे स्कॉट के लिए तैयार रहते हैं.
4/6

इस दौरान तेज प्रताप ने अपने दो घोड़ों और कुत्तों से भी मिलवाया. तेज प्रताप ने बताया कि दो घोड़े हैं जिसमें से एक का नाम चेतक और दूसरे का पवन है.
5/6

घोड़ों से पहले तेज प्रताप याजव ने तीन कुत्तों से भी मिलवाया. तेज प्रताप ने कुत्तों के बारे में बताया कि सभी साइबेरिया के डॉग हैं और ठंडे प्रदेश में रहते हैं.
6/6

तेज प्रताप ने आगे उस एंबेसडर कार को भी दिखाया जो उनके लिए शुभ है. एक एंबेसडर कार को दिखाते हुए तेज प्रताप ने कहा कि इसी एंबेसडर कार में वे बैठकर महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे और जीते थे. इसलिए ये कार शुभ है. जीवन में वे उसी समय पहली बार विधायक बने और मंत्री बने.
Published at : 24 Dec 2021 09:10 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























