गर्मी का सीजन शुरु हो चुका है

इन दिनों लोग फलों का सेवन ज्यादा करते हैं

गर्मी में लीची की भी खरीदारी काफी ज्यादा होती है

बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी लीची फल खूब शौक से खाते हैं

कई लोग तो ऐसे हैं जिन्हें लीची इतनी पंसद होती है कि वे केवल लीची खाने के लिए ही गर्मीयों का इंतजार करते हैं

ऐसे में आप जानते हैं लीची का सबसे ज्यादा उत्पादन किस राज्य में होता है

बता दें बिहार में लीची का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है

वहीं बिहार में एक ऐसा शहर भी है जिसकी लीची सबसे ज्यादा स्वादिष्ट होती है

अगर आप इस शहर के बारे में नहीं जानते तो जान लीजिए

बता दें, शाही लीची के लिए बिहार का मुजफ्फरपुर सबसे मशहूर है.