बिहार का रोहतास जिला सूफी-संतों और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाता है

मुगलों की ओर से बनवाए गए मकबरे वैसे तो बहुत खास होते हैं

लेकिन, शेर शाह सूरी मकबरा काफी अलग है

जो बेहद खास है

हजारों लोग इस मकबरे की खूबसूरती को निहारने आते रहते हैं

यह देखने में न सिर्फ बड़ा है बल्कि खूबसूरत भी है

इसका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है

आइए जान लेते हैं किस शहर में बना है शेर शाह सूरी का मकबरा

बता दें, बिहार के सासाराम शहर में शेर शाह सूरी का मकबरा है

ये कृत्रिम झील के बीचों-बीच बसा है.