एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
Ravichandran Ashwin की वनडे क्रिकेट में भी हो सकती है वापसी, South Africa के खिलाफ सीरीज़ में मिलेगा मौका!
आर अश्विन (फाइल फोटो)
1/6

टी20 इंटरनेशनल के बाद अब सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वनडे क्रिकेट में भी वापसी हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में टीम में शामिल किया जा सकता है.
2/6

2021 टी20 विश्व कप से अश्विन की चार साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई थी. उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट में दमदार वापसी की और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में भी अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया था.
3/6

अश्विन ने अपना आखिरी वनडे 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. भारत के लिए 111 वनडे मैचों में अश्विन के नाम 150 विकेट हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 4.92 की इकॉनमी से रन दिए हैं.
4/6

टी20 क्रिकेट में वापसी कर चुके अश्विन की अगर वनडे टीम में वापसी होती है तो वह एक बार फिर तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते नज़र आएंगे. अश्विन के अगर इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उनके नाम टेस्ट में 427, वनडे में 150 और टी20 इंटरनेशनल में 61 विकेट हैं.
5/6

अश्विन एक समय तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे. लेकिन अब वह सीरीज टेस्ट टीम में दिखते हैं. टेस्ट क्रिकेट के 82 मैचों में अश्विन के नाम 427 विकेट हैं.
6/6

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. इसके बाद दूसरा वनडे 21 जनवरी को और तीसरा वनडे 23 जनवरी को खेला जाएगा. (सभी तस्वीरें ट्विटर ली गई हैं)
Published at : 26 Dec 2021 06:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
टेलीविजन


























