रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्मृति मंधाना की कप्तानी में WPL 2024 का खिताब जीता.



खिताब जीतने के बाद स्मृति मंधाना अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड पशाल मुच्छल के संग नज़र आईं.

पशाल मुच्छल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह ट्रॉफी के साथ स्मृति के कंधे पर हाथ रखे दिखे.

तो आखिर कौन हैं पशाल मुच्छल? आइए जानते हैं.

पशाल मुच्छल पेशे से एक म्यूजिक कम्पोजर हैं.

पशाल मशहूर सिंगर पलक मुच्छल के भाई हैं.

पशाल मुच्छल और स्मृति मंधाना के रिश्ते को लेकर लंबे वक़्त से चर्चा हो रही है.

पशाल के सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना के साथ तमाम तस्वीरें भी मौजूद हैं.

इतना ही नहीं अपने एक लाइव कंन्सर्ट में पशाल ने स्मृति को गाना भी डेडिकेट किया था.

पशाल की तरफ से तो रिश्ता लगभग कंफर्म है, लेकिन स्मृति ने अब तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बोला है.