एक्सप्लोरर
Photos: जडेजा-पंत की खतरनाक पारी से लेकर बुमराह के तूफानी प्रदर्शन तक, देखें कैसी रही टीम इंडिया की पहली पारी
जसप्रीत बुमराह (फोटो - ट्विटर)
1/6

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन ऑल आउट होने तक पहली पारी में 416 रन बनाए. शनिवार को टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा ने शतक जड़ा. उन्होंने 13 चौके लगाए. जबकि मैच के पहले दिन ऋषभ पंत ने 146 रनों की शानदार पारी खेली थी. अंत में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने महफिल लूट ली. उन्होंने नाबाद 31 रन बनाए.
2/6

इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 5 विकेट झटके. एंडरसन ने 21.5 ओवरों में 4 मेडन निकालकर 60 रन दिए. जबकि मैटी पॉट्स ने 2 विकेट झटके. इनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स और रूट ने एक-एक विकेट लिया.
3/6

भारत की पहली पारी के दौरान एंडरसन ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. उन्होंने ओपनर खिलाड़ी शुभमन और पुजारा को आउट किया. इसके बाद श्रेयस अय्यर को भी पवेलियन भेजा. मैच के दूसरे दिन एंडरसन ने रविंद्र जडेजा को भी आउट किया.
4/6

रविंद्र जडेजा ने मैच के दूसरे दिन शतक पूरा किया. उन्होंने 194 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. जडेजा ने 13 चौके भी लगाए.
5/6

ऋषभ पंत ने मैच के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 111 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 146 रन बनाए. वे मैच के पहले दिन जो रूट की गेंद पर आउट हुए.
6/6

अंत में जसप्रीत बुमराह ने भारत की अच्छी बैटिंग की. उन्होंने महज 16 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए. बुमराह की इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
Published at : 02 Jul 2022 05:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट

























