एक्सप्लोरर
जब यूपी पहुंचे Lalu Prasad Yadav तो भड़क गए थे Mulayam Singh, दोनों के बीच हुई थी ऐसी जुबानी जंग
लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह यादव
1/6

मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव आपस में समधी हैं. लालू की बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह के पोते तेज प्रताप से हुई है. दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी. समधी बनने से पहले लालू और मुलायम एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल चुके थे.
2/6

एक बार तो मुलायम सिंह ने लालू प्रसाद यादव को कांग्रेस पार्टी के तलवे चाटने वाला तक कह दिया था. ये मामला साल 2013 का है जब मुजफ्फरनगर में साम्प्रदायिक दंंगे हुए थे.
3/6

तब दंगों के बाद लालू प्रसाद मुजफ्फरनगर पहुंचे थे और वहां पीड़ितों से मिलने के बाद समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा था. दरअसल तब प्रदेश में सपा की सरकार थी.
4/6

लालू के बयानों पर मुलायम सिंह यादव ने पलटवार किया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के तलवे चाटो जाकर. कोई उपाय नहीं बचा तो यही करेंगे. लालू अब खुश कर रहे हैं कांग्रेस को, क्योंकि पता है कि कांग्रेस मेरे खिलाफ है.
5/6

मुलायम ने आगे कहा था कि, 'लालू बार बार बोलते हैं मुलायम सिंह को पीएम नहीं बनने दूंगा. मैंने कब कहा कि तुम बना दो हमें. पहले भी तो नहीं बनने दिया था. कौन नहीं जानता आपको.'
6/6

लालू ने भी मीडिया में मुलायम के इन हमलों का जवाब दिया था. लालू ने कह दिया था कि मुजफ्फरनगर दंगों के पीड़ित परेशान थे और कुछ लोग सैफई में मनोरंजन कर रहे थे. रात भर सैफई में डांस देखा है इसलिए अभी तक उनकी खुमारी नहीं उतरी है.
Published at : 29 Jan 2022 03:06 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
बॉलीवुड























