वैज्ञानिकों के बीच विवाद है कि क्या एलियंस (विदेशी जीव) हैं या नहीं



मेक्सिको में दो शव मिले जिन्हें वैज्ञानिक एलियंस के मानते हैं



कुस्को पेरू में ये शव मिले थे जिन्हें यूएफओ ने बरामद किया



इन शवों के डीएनए से 30% अपरिचित हैं जो सवाल उठाता है



वैज्ञानिकों का कहना है कि ये ममीज़ हो सकती हैं



इन शवों को रेडियोकार्बन डेटिंग से 1000 साल से भी ज्यादा पुराना माना गया है



कुछ वैज्ञानिक इसे स्वीकारने से इनकार कर रहे हैं कहते हैं ये केवल कंकाल हैं



मेक्सिकन वैज्ञानिक जैमे मौसन इसे लेकर लंबे समय से रिसर्च कर रहे हैं



पेरू की सरकार और संस्कृति मंत्रालय इन ममीज़ को लेकर विवाद में हैं



इस मुद्दे में अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है कि ये वाकई एलियंस हैं या नहीं