मुस्लिम देशों में लोगों की योग के प्रति दीवानगी बढ़ती जा रही हैं



योग शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है



मुस्लिम देशों में योग का पहुंचाना चुनौतीपूर्ण रहा है



हालांकि मुस्लिम देश ईराक में योग लोगों के दिल और दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनता जा रहा है



योग ने बहुत से ईराकी लोगों के जीवन को बदल दिया हैं



योग के अभ्यास को ईराक के लोग काफी महत्व देने लगे हैं



इटरनेशनल योग डे के मौके पर हजारों ईराकी योग और प्राणायाम का अभ्यास कर रहें हैं



ईराकी लोगों का मानना है कि योग शरीर को निरोग करता है



योग की जन्मस्थली भारत है भारत-सरकार ने विश्व में इसके प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई



हर साल 21 जून को यूनाइटेड नेशंस ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की थी



2024 योग दिवस की थीम ''स्वयं और समाज के लिए योग'' हैं