एक्सप्लोरर
(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
Foreign Destination : कम बजट में करना चाहते हैं विदेश की सैर, तो ये इंटरनेशनल डेस्टिनेशन होंगे परफेक्ट
Foreign Destination: विदेश में समर वेकेशन प्लान कर रहे हैं तो कुछ बजट फ्रेंडली फॉरेन डेस्टिनेशन हैं. कम खर्चे में आप इन देशों की सैर कर सकते हैं. इसमें मोरक्को से लेकर कोस्टा रिका तक का नाम शामिल है.
लो बजट फॉरेन ट्रिप
1/5

वियतनाम (Vietnam): बजट फ्रेंडली फॉरेन डेस्टिनेशन में वियतनाम का नाम भी आता है. यहां पॉकेट बजट में आप अपने वैकेशन को परफेक्ट बना सकते हैं. खूबसूरत नजारे, स्वादिष्ट डिश, अनूठी संस्कृति काफी लुभावनी हैं. यहां के शहर हनोई, हो ची मिन्ह हलोंग बे अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए जाने जाते हैं.
2/5

मोरक्को (Morocco): कम बजट में विदेश घूमने के लिए मोरक्को भी काफी अच्छी जगह है. यहां का समृद्ध इतिहास और संस्कृति काफी कमाल की है. माराकेच और फेस जैसे शहरों पर्यटकों को पसंद आते हैं. सहारा रेगिस्तान घूमने अपने आप में ही खास होता है.
3/5

मैक्सिको (Mexico): गर्मी के मौसम में मैक्सिको जाना बेहद खास होता है. यहां के खूबसूरत समुद्र तट, प्राचीन खंडहर और स्वादिष्ट व्यंजन आपकी छुट्टियों को मजेदार और यादगार बना देंगे. यहां के होटल काफी सस्ते हैं और कैनकन, टुलम या मैक्सिको सिटी आप कम पैसे में घूम सकते हैं.
4/5

कोस्टा रिका (Costa Rica): ट्रॉपिकल पैराडाइज के लिए कोस्टा रिका सबसे ज्यादा फेमस है. यहां आप अपना समर वैकेशन बिता सकते हैं. हाइकिंग, सर्फिंग और जिप-लाइनिंग समेत कई एक्टिविटीज का लुत्फ उठाना यहां मजेदार होता है. हरे-भरे जंगल, ज्वालामुखी और खूबसूरत समुद्र तट पर्यटकों को अट्रैक्ट करते हैं.
5/5

पुर्तगाल (Portugal): अगर आप कम बजट में विदेश की सैर करना चाहते हैं तो आप पुर्तगाल को चुन सकते हैं. यहां के कस्बे आपको काफी आकर्षित करेंगे, खाने का स्वाद आपके मन को मोह लेंगे. यहां चीजें काफी सस्ती मिलती हैं. पुर्तगाल का ऐतिहासिक शहर लिस्बन अपना आप में ही खूबसूरत है. अल्गार्वे एरिया के खूबसूरत समुद्र तट देखते ही बनते हैं. कम बजट में यहां घूमना काफी अच्छा होता है.
Published at : 08 May 2023 05:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























