एक्सप्लोरर
'अद्भुत': उत्तर प्रदेश में बगिया उजाड़ने वाले गधों को बच्चा जेल में बिताने पड़े चार दिन, मिली बेल
1/5

गधों को चार दिनों की सजा इसलिए मिली थी क्योंकि उन्होंने जेल परिसर के बाहर लगे पेड़ पौधों और जेल स्टाफ की कॉलनी की बगिया को खराब कर दिया था.
2/5

गधों के मालिक संतोष ने बताया कि चार दिनों से गधों को जेल में रखा गया था और लिखा-पढ़ी कर उन्हें छोड़ दिया गया.
3/5

बात दरअसल यह थी कि गधों के मालिक को जेल स्टाफ ने कई बार मना किया था कि इस तरफ गधों को न छोड़ा जाये लेकिन इसके बाद भी वे नहीं माना. गधों के मालिक को सबक सिखाने के लिए गधों को जेल में बंद कर दिया गया.
4/5

बीते सोमवार की सुबह जब काफी दिनों से बंद पड़ी उरई जेल की बच्चा जेल से चार दिनों से बंद आठ गधे रिहा हो रहे थे तब इनको देख कर मालिकों की ख़ुशी का ठिकाना न रहा.
5/5

यूपी के उरई जेल के बाहर लगे पेड़ पौधों और जेल स्टाफ की कॉलनी की बगिया को नष्ट करना आठ गधों को महंगा पड़ गया. जेल स्टाफ ने गधों को कैद कर बच्चा जेल में बंद कर दिया.
Published at :
और देखें























