एक्सप्लोरर
जब डांस करते हुए फट गई थी Ranveer Singh की पैंट, दीपिका ने पार्टी बीच में छोड़ लगाया था टांका
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (फोटो- सोशल मीडिया)
1/6

रणवीर सिंह कितने मस्तमौला इंसान हैं ये सभी जानते हैं. चाहे फिल्म हो, फिल्मी पार्टी या फिर कोई और इवेंट. रणवीर सिंह जिस किसी चीज को अपने हाथ में लेते हैं उसमें 100 फीसदी मेहनत डालते हैं. यही चीज उनके जोश में भी देखने को मिलती है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
2/6

रणवीर सिंह की एनर्जी हमेशा हाई होती है. लेकिन कई बार इंसान जोश में होश खो बैठता है. ऐसा ही कुछ हुआ था रणवीर सिंह के साथ जब उन्होंने किसी म्यूजित फेस्टिवल में हिस्सा लिया था. ये मजेदार किस्सा खुद उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने बताया था. (फोटो - इंस्टाग्राम)
Published at : 17 Apr 2021 05:02 PM (IST)
और देखें























