एक्सप्लोरर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में सालों से टिके हुए हैं ये कलाकार, एक एपिसोड के लिए लेते हैं इतनी मोटी फीस
दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता
1/7

टेलीविजन का चर्चित कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस सीरियल में काम करने वाले सितारों को भी शो की वजह से जबरदस्त पहचान मिली है. कई कलाकारों को असल ज़िंदगी में अब उनके किरदारों के नाम से ही पहचाना जाने लगा है. इन किरदारों को निभाने के लिए ये कलाकार अच्छी खासी फीस भी लेते हैं. नजर डालते हैं उन्हें प्रति एपिसोड मिलने वाली फीस पर...
2/7

दिलीप जोशी जेठालाल के किरदार में नज़र आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी प्रति एपिसोड फीस 2-3 लाख रुपये है.
3/7

मुनमुन दत्ता: बबिता अय्यर का किरदार निभाकर जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली मुनमुन की प्रति एपिसोड फीस 30,000 से 35,000 रुपए है.
4/7

दिशा वकानी: पांच साल से नजर नहीं आईं दिशा ने दयाबेन के किरदार को फेमस कर दिया. वह प्रति एपिसोड 1.50 लाख रुपये चार्ज करती थीं.
5/7

शैलेश लोढ़ा: राइटर तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा की फीस भी लाखों में है. वह एक एपिसोड की शूटिंग के लिए 1-2 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
6/7

मंदार चांदवाडकर: एक्टर मंदार शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाते हुए नज़र आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक दिन की शूटिंग करने का 80,000 से 90,000 रुपये चार्ज करते हैं.
7/7

अमित भट्ट: जेठालाल के पिता बापूजी का रोल निभाने वाले अमित भट्ट भी सालों से शो से जुड़े हुए हैं.वह प्रति एपिसोड शो की शूटिंग करने के लिए 70,000-80,000 रुपये चार्ज करते हैं.
Published at : 27 Nov 2021 01:33 PM (IST)
और देखें























