एक्सप्लोरर
'हैप्पी फादर्स डे मेरे शेर...'संजय दत्त की बेटी ने फादर्स डे पर लिखा खूबसूरत पोस्ट
त्रिशला दत्त
1/5

फिल्म अभिनेता संजय दत्त की बेटी त्रिशला दत्त ने फादर्स डे पर पापा के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ त्रिशला ने पापा के लिए एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है.
2/5

इस थ्रोबेक फोटो में त्रिशला पापा के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. आप देख सकते हैं कि त्रिशला ने पापा की आंखें बंद कर रखी हैं और उन्हें प्यार कर रही हैं.
3/5

फोटोज़ शेयर करते हुए त्रिशला ने लिखा, 'हैप्पी फादर्स डे मेरे शेर...और सबसे बेस्ट पापा जो एक बेटी कभी भी मांग सकती है. आई लव यू पापा. हमेशा आपसे प्यार करूंगी'.
4/5

आपको बता दें त्रिशला भले ही संजय दत्त के साथ ना रहती हों लेकिन वो अपने पापा के साथ अक्सर फोटो शेयर करती रहती हैं. संजय दत्त भी त्रिशला से मिलने लॉस एंजलिस जाते रहते हैं.
5/5

त्रिशला उन स्टार किड्स में से एक हैं जो इंडस्ट्री की चकंचौध से दूर रहती हैं. त्रिशला दत्त psychotherapist हैं.
Published at : 19 Jun 2022 08:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























