एक्सप्लोरर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ये पुराने एक्टर शो को कह चुके हैं अलविदा, 2 निजी वजहों से नहीं आ रहे नज़र
1/7

गुरुचरण सिंह(रोशन सिंह सोढ़ी) - अपने उत्साह से शो में जान डाल देने वाले गुरुचरण सिंह ने रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार को बखूबी निभाया और इसे एक अलग पहचान भी दी है. लेकिन कुछ निजी कारणों के चलते उन्होंने इस शो को छोड़ने का फैसला किया लिहाज़ा अब उनकी जगह बलविंदर सिंह शो में नज़र आ रहे हैं जो पहले फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. (Photo Credit - Instagram)
2/7

भव्य गांधी(टप्पू) - जेठालाल के शैतान बेटे टप्पू का रोल शुरुआत से भव्य गांधी ने ही निभाया था और उन्हें इस रोल से घर घर में पहचान मिली. वहीं दर्शक भी टप्पू को काफी पसंद करते थे लेकिन अब बीते 3 सालों से भव्य की जगह इस रोल में राज अनादकट नज़र आ रहे हैं. (Photo Credit - Instagram)
3/7

कवि कुमार आज़ाद(डॉ. हाथी) - डॉ. हाथी के किरदार में कवि कुमार आजाद लाजवाब थे लेकिन उनके निधन के बाद ये रोल कुछ सालों से निर्मल सोनी निभा रहे हैं (Photo Credit - Instagram)
4/7

झील मेहता(सोनू) - शुुरुआत में कुछ सालों तक टप्पू सेना की अहम सदस्य सोनू का किरदार झील मेहता ने ही निभाया था. लेकिन फिर उनके किरदार में एंट्री ली निधि भानुशाली ने. (Photo Credit - Instagram)
5/7

निधि भानुशाली(सोनू) - झील मेहता के बाद सोनू के किरदार के लिए एंट्री हुई निधि भानुशाली की जो इस शो में माधवी और भिड़े की बेटी के रोल में नज़र आई. लेकिन उन्होंने भी कुछ सालों के बाद शो छोड़ दिया. फिलहाल ये रोल पलक सिधवानी निभा रही हैं. (Photo Credit - Instagram)
6/7

नेहा मेहता(अंजलि मेहता) - नेहा मेहता शो की शुरुआत से ही तारक मेहता की पत्नी यानि अंजलि मेहता का किरदार निभाती आ रही थीं लेकिन लॉकडाउन के बाद जब शो शुरु हुआ तो उन्होंने वापसी नहीं की. और शो छोड़ने का ही फैसला ले लिया. लिहाज़ा अब वो इस शो में नज़र नहीं आतीं बल्कि उनकी जगह अब सुनैना फौजदार ने ले ली है. (Photo Credit - Instagram)
7/7

दिशा वकानी(दयाबेन) - 3 साल पहले मैटरनिटी लीव पर गईं दिशा वकानी आज तक शो में नहीं लौटी है, और वो कब लौटेंगी इसकी भी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन फिलहाल उन्हें किसी ने अभी तक रिप्लेस नहीं किया है. (Photo Credit - Instagram)
Published at :
और देखें























